Punjab New Governor- ''मैं किसी से अपनी तुलना नहीं करता''; पूर्व गवर्नर और पंजाब सीएम के टकराव पर क्या बोल गुलाब चंद कटारिया

''मैं किसी से अपनी तुलना नहीं करता''; पूर्व गवर्नर और पंजाब सीएम के टकराव पर क्या बोल गए नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया, जान लीजिए

Punjab New Governor Gulab Chand Kataria Statement After Taking Oath

Punjab New Governor Gulab Chand Kataria Statement After Taking Oath

Punjab New Governor: पंजाब के गवर्नर पद से बनवारी लाल पुरोहित की विदाई हो चुकी है। वहीं गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने बुधवार को गुलाब चंद कटारिया को गवर्नर पद पर शपथ दिलवाई। चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में कटारिया का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस शपथ समारोह में सीएम भगवंत मान समेत कई विशेष मेहमान उपस्थित रहे।

वहीं शपथ लेने के बाद अब नए गवर्नर ने अपने काम करने के अंदाज को लेकर बातचीत की है। गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि, मैं एक जनसेवक की तरह पंजाब गवर्नर की ज़िम्मेदारी को निभाऊंगा। वहीं कटारिया ने पंजाब में पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम के बीच पुराने रिश्तों में खटास पर भी बयान दिया और कहा कि, मैं अपनी तुलना किसी से नहीं करता। मैं सभी के साथ मिलकर काम करने का आदी रहा हूं। इसके साथ ही कटारिया ने कहा कि, कोई भी व्यक्ति आकर उनसे अपनी बात कह सकता है। वह उसे जरूर सुनेंगे।

जानिए गवर्नर ने क्या-क्या कहा?

दरअसल, गुलाब चंद कटारिया ने कहा- राष्ट्रपति ने मुझे पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं एक अच्छे जन सेवक की तरह इस ज़िम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास करूंगा। ये पद कोई सजावटी नहीं है। इसके लिए लोगों की सेवा करनी होती है। मैंने 40-45 साल के अपने राजनीतिक क्षेत्र में जनसेवा को ही अपना 'धर्म' माना है और अपना काम किया है.

कटारिया ने कहा कि, यहां भी मैं यह सुनिक्षित करने का प्रयास करूंगा कि आम लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मैं कितना उपयोगी और सहायक हो सकता हूं। मैं उनको जरूर सुनुगा। कोई भी मेरे पास आकर अपनी बात कह सकता है। मैं लोगों की बात को समझूँगा और समझकर अगर सही होगा तो मैं उनकी मदद कर दूंगा। अगर मुझे सही नहीं लगेगा तो मेरे यहां से उनको मदद नहीं मिल पाएगी।

गवर्नर और सीएम के बीच पुराने रिश्तों में खटास पर क्या बोले?

गवर्नर और सीएम के बीच पुराने रिश्तों में खटास की बात पर कटारिया बोले- मेरी यह सोच है कि मैं अपनी तुलना किसी से नहीं करता। हर एक का काम करने का अपना नजरिया है। मैं अपनी तुलना की बजाय 6 महीने बाद आपसे (मीडिया) ही पूछूंगा कि मैं ठीक कर रहा हूं कि नहीं कर रहा हूं। जैसे आपको (मीडिया) मेरे बारे में लगता है, वैसा आप (मीडिया) बताना।

वहीं सरकार के साथ मिलकर काम करने वाले सवाल पर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि, मेरा एक स्वभाव है कि मैं सभी के साथ मिलकर काम करने का आदी हूं और यह आदत मेरी शुरू से रही है। मुझे लगता है कि हम भले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य होता है कि लोगों की अच्छी तरह से सेवा करना। मैं उसी धर्म का पालन करने का प्रयास करूंगा।

पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों और सभी जिलों का दौरा करेंगे गवर्नर

गुलाब चंद कटारिया से यह पूछे जाने पर कि वह पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि, वह निश्चित ही जाएंगे और सीमावर्ती क्षेत्र ही नहीं बल्कि वह पंजाब के सभी जिलों का दौरा करेंगे और वहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामों का रिव्यू करेंगे। काम आगे कैसे किए जा सकते हैं। इसके लिए जिलों के जो कलेक्टर होंगे और अन्य अधिकारी होंगे। उन्हें सुझाव देंगे। ताकि हम सब मिलकर जनता का काम अच्छे ढंग से कर सकें।

गवर्नर के पास बहुत अनुभव, हम उनका फायदा लेंगे

इधर, पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को लेकर सीएम भगवंत मान का भी बयान सामने आया है। सीएम मान ने कहा कि, गुलाब चंद कटारिया ने एक लंबा राजनीतिक जीवन तय किया है। उनके पास काम करने का एक बहुत लंबा अनुभव है। हम उनके अनुभव का पंजाब के लिए इस्तेमाल करेंगे और उनका फायदा लेंगे। हम जल्दी उनके साथ संवैधानिक रूप से काम शुरू करेंगे।

Punjab New Governor

 

यह भी पढ़ें- ''सीएम साहब से बोल देना, मैं खुशी-खुशी जा रहा हूं''; पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की विदाई, बोले- मैंने 1008 चांद देख लिए, अब...

चंडीगढ़ प्रशासक का पद भी संभालेंगे गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया पंजाब के गवर्नर होने के साथ ही चंडीगढ़ के प्रशासक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गौरतलब है कि, गुलाब चंद कटारिया मंगलवार शाम चंडीगढ़ पहुंच गए थे। जहां एयरपोर्ट पर उनका पंजाब सरकार के मंत्रियों और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने स्वागत किया था। इसके बाद जब वह पंजाब राजभवन पहुंचे तो यहां उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दूसरी बार गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया की गिनती बीजेपी के मोस्ट सीनियर नेताओं में होती है। कटारिया मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर शहर से हैं। वह 1977 में राजस्थान के उदयपुर शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वह यहां से कई बार विधायक चुने गए। वहीं कटारिया ने साल 1998 में उदयपुर छोड़कर बड़ी सादड़ी से भी चुनाव जीता था।

इसी के साथ कटारिया राजस्थान में शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सहित दो बार गृहमंत्री रहे हैं। वहीं कटारिया 2023 में पहली बार असम के 31वें राज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद से वह असम के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाले रहे थे. वहीं अब गुलाब चंद कटारिया को दूसरी बार गवर्नर बनाया गया है। अब कटारिया को पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। 28 जुलाई को राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी।