Moga Police Encounter| पंजाब के मोगा में पुलिस-बंबीहा गैंग में मुठभेड़; नाके के दौरान रोका तो खेत में घुस गोलियां चलाने लगे बदमाश

पंजाब के मोगा में पुलिस-बंबीहा गैंग में मुठभेड़; नाके के दौरान रुकने को कहा तो खेत में घुस गोलियां चलाने लगे बदमाश, 3 गिरफ्तार

 Punjab Moga Police-Bambhia Gang Encounter News Update

Punjab Moga Police-Bambhia Gang Encounter News Update

Moga Police Bambhia Gang Encounter: पंजाब में लगातार दूसरे दिन पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। रविवार सुबह मोगा के बदनी कला इलाके के पास पुलिस की सीआईए टीम और बंबीहा गैंग के बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान 3 बदमाश काबू कर लिए गए। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश और सीआईए का एक मुलाज़िम घायल हुआ है। वहीं पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान मोगा के शंकर राजपूत व जश्व और धर्मकोट का नवदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, ये तीनों बंबीहा गैंग को ऑपरेट करने वाले लक्की पटियाल और मंदीप धालीवाल के करीबी सरगना हैं।

नाके के दौरान रुकने को कहा तो नहीं रुके

बताया जाता है कि, मोगा पुलिस की सीआईए टीम ने बदनी कला इलाके के पास नाका लगा रखा था और चेकिंग की जा रही थी। जहां इसी दौरान ये तीनों बदमाश दोधर की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए। लेकिन नाके से गुजरते समय जब इन्हें रोका गया तो रुके नहीं और भाग पड़े। जिसके बाद सीआईए टीम ने इनका पीछा किया। इसके बाद खुद को घिरता देख तीनों बदमाश बाइक छोड़ खेत में जा घुसे और वहां से सीआईए टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सीआईए टीम ने भी अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की। जहां जवाबी कार्रवाई के साथ तीनों को काबू कर लिया गया।

Punjab Moga Police-Bambhia Gang Encounter News Update
Punjab Moga Police-Bambhia Gang Encounter News Update

 

शनिवार को मोहाली में CIA टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई

ज्ञात रहे कि, बीते शनिवार को ही मोहाली जिले में पुलिस की CIA टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी। मोहाली के गांव सनेट्टा के निकट लांडरां रोड पर मोहाली पुलिस की CIA टीम और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं थीं। जहां इस बीच सीआईए टीम ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया था। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं दोनों बदमाशों की पहचान कर्मजीत सिंह और परमजीत सिंह प्रिंस निवासी राजपुरा के रूप में हुई थी। दोनों बदमाश लूट-फिरौती समेत कई मामलों के आरोपी बताया जाते हैं।

शनिवार रात पटियाला में मुठभेड़

बता दें कि, बीते शनिवार को मोहाली के अलावा पटियाला में भी पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। 6 हत्याओं के मामलों में वांछित मलकीत चिट्टा को जब सीआईए पटियाला को पसियाना में घेरा तो उसने फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जिसके बाद सीआईए ने जवाबी कार्रवाई की और इस बीच चिट्टा के पैर में गोली लगी। उसके पास से 32 बोर की एक देशी पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किये गये।