Punjab Kabaddi Player Firing| पंजाब में बड़ी वारदात; कबड्‌डी खिलाड़ी पर चलीं अंधाधुंध गोलियां, बाइक पर आए थे बदमाश

पंजाब में बड़ी वारदात; कबड्‌डी खिलाड़ी पर चलीं अंधाधुंध गोलियां, बाइक पर आए बदमाश घर के गेट पर आकर रुके, फिर कर दिया लहूलुहान

Punjab Moga Kabaddi Player Firing Latest Update

Punjab Moga Kabaddi Player Firing Latest Update

Punjab Kabaddi Player Firing: पंजाब में फिर से एक कबड्‌डी खिलाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलीं हैं। गनीमत रही कि, इस कबड्‌डी खिलाड़ी की जान बाल-बाल बच गई। क्योंकि गोलियां पैर में लगीं। कबड्‌डी खिलाड़ी को गंभीर और लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित कबड्‌डी खिलाड़ी की पहचान हरविंदर सिंह के तौर पर हुई है।

बता दें कि, यह पूरी वारदात मोगा के धूरकोट गांव की है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे कबड्‌डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह पर हमला किया गया। बाइक पर आए दो बदमाश हरविंदर सिंह के घर के बाहर पहुंचे थे। वहीं जब हरविंदर सिंह गेट पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसपर गोलियां चला दीं और मौके से फटाफट फरार हो गए। इधर गोलियां चलने हड़कंप मच गया और हरविंदर सिंह को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही सूचना पुलिस को दी गई।

चुनावी रंजिश में हमला

बताया जा रहा है कि, कबड्‌डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह पर चुनावी रंजिश में हमला किया गया है। पुलिस की शुरुवाती जांच में गांव के ही एक व्यक्ति पर हमले का आरोप आ रहा है। एसएसपी मोगा ने कहा कि जांच के शुरुआती चरण में यह पता चला है कि विदेश में रह रहे गांव के जग्गा नाम के एक व्यक्ति ने कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह को पहले धमकी थी कि वह पंचायत चुनाव (सरपंच चुनाव) न लड़े। माना जा रहा है कि, जग्गा ने ये बदमाश भेजे और हरविंदर सिंह पर हमला करवाया। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। बताया जा रहा है कि, हरविंदर सिंह आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और सरपंच उम्मीदवार बन रहे हैं।