punjab minister डॉ. बलजीत कौर ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल मरीजों का पूछा हाल
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

punjab minister डॉ. बलजीत कौर ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल मरीजों का पूछा हाल

Patients Injured in the Escort Vehicle

Patients Injured in the Escort Vehicle

चंडीगढ़, 16 अक्तूबर:  
 
Patients Injured in the Escort Vehicle: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से हादसे में ज़ख्मी हुए मोटरसाईकल सवार लडक़े और लडक़ी का अस्पताल जाकर हाल पूछा। उन्होंने बताया कि लडक़ी को छुट्टी दे दी गई है, जबकि लडक़े की टांग पर चोट लगी है और चोट गंभीर नहीं है। लडक़े की टांग का जल्द ही ऑपरेशन किया जा रहा है। ईलाज का सारा ख़र्च उनकी ओर से किया जायेगा।  

यह पढ़ें: पंजाब में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह: डॉ. बलजीत कौर
 
 डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि हादके के बाद सारी रात उनके 5 सुरक्षा कर्मी हादसाग्रस्त लडक़ा और लडक़ी की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मरीज़ों का सारा खर्चा उनके द्वारा निजी तौर पर करने के अलावा उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पूरा ईलाज होने तक वह अस्पताल में रह कर लडक़े की देखभाल करेंगे।  

यह पढ़ें: पंजाब सरकार ने 20 कल्याण बोर्ड भंग किए: डॉ. बलजीत कौर
 
 डॉ. बलजीत कौर ने यह भी बताया कि हादसे के उपरांत उनके एस्कॉर्ट कर्मियों द्वारा विनती करके गाड़ी रोककर हादसे में जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया था, क्योंकि एंबुलेंस को पहुँचने में समय लग रहा था।  
 
 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हादसे का उनको बहुत अफ़सोस है।