Punjab Shiv Sena Leader- पंजाब में शिवसेना नेता पर कातिलाना हमला; बीच सड़क तलवार से कई वार, निहंगों ने किया अटैक

पंजाब में शिवसेना नेता पर कातिलाना हमला; बीच सड़क गिराकर सरेआम तलवार से कई वार, निहंगों ने किया अटैक, डरावना है VIDEO

   Punjab Ludhiana Shiv Sena Leader Attack With Sword Scary Visuals

Punjab Ludhiana Shiv Sena Leader Attack With Sword Scary Visuals

Punjab Shiv Sena Leader Attack: पंजाब के लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर कातिलाना हमला हुआ है। 2 निहंगों ने संदीप थापर पर तलवार से हमला किया। वह थापर पर तलवार से लगातार कई वार करते रहे और इसके बाद मौके से फरार हो गए। हमले के वक्त संदीप थापर सफ़ेद रंग की स्कूटी पर सवार थे। वो स्कूटी भी निहंग ले भागे। इधर हमले में गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान संदीप थापर को अस्पताल ले जाया गया। संदीप थापर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस वारदात के मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।

Punjab Shiv Sena Leader Attack

 

हमले का डरावना VIDEO सामने आया

शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। जिस वक्त उनपर हमला हुआ। वह अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ स्कूटी पर एक पुलिस कर्मी भी मौजूद था। जिसे हमले के वक्त एक निहंग द्वारा पीछे की तरफ ले जाया गया। वहीं 2 निहंग संदीप थापर को घेरकर खड़े हो गए। इस दौरान एक निहंग ने थापर के सिर पर तलवार से हमला बोल दिया और इसके बाद तलवार से एक के एक कई वार किए। इस दौरान अपना बचाव करते हुए संदीप थापर स्कूटी से नीचे गिर गए। इसके बाद दूसरे निहंग ने थापर पर तलवार से हमला शुरू कर दिया।

यह सब कुछ खुलेआम बीच सड़क पर हो रहा था। उस जगह पर जहां लोगों की भारी भीड़ थी।, लोग आ जा रहे थे। लेकिन किसी ने भी संदीप थापर के पास जाने की हिम्मत नहीं की। निहंग लगातार हमला करते रहे और लोग दूर से खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वहीं से चिल्लाते रहे। इधर कुछ ही सेकंड में निहंग संदीप थापर को मरणासन्न कर स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए। जिसके बाद लोग संदीप थापर के पास पहुंचे और बाद में पुलिस भी मौके पर आई। जिसके बाद थापर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

खालिस्तान के खिलाफ बोलते हैं थापर

जानकारी के मुताबिक, संदीप थापर खालिस्तान के खिलाफ मुखर होकर बयान देते हैं। बताया जाता है कि, संदीप थापर को धमकियां भी मिलती रहीं हैं। थापर के समर्थकों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें धमकी मिल रही थी इसके बाद उन्हें केवल एक गनमैन दिया गया था। वहीं जिस समय हमला हुआ उस समय थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था। लेकिन गनमैन ने बचाव नहीं किया।

पुलिस ने कहा- आरोपियों की तलाश हो रही

फिलहाल पुलिस का कहना है कि, आरोपियो के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि, अगर गनमैन की कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। विभाग उसके खिलाफ ऐक्शन लेगा।