Punjab Bus Overturned- पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; अचानक टायर पंक्चर होने के बाद हुई बेकाबू, जम्मू जा रही थी

पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; अचानक टायर पंक्चर होने के बाद हुई बेकाबू, चीख-पुकार सुन बचाने पहुंचे लोग, जम्मू जा रही थी

Punjab Ludhiana Bus Overturned Passengers Death Injured News Update

Punjab Ludhiana Bus Overturned Passengers Death Injured News

Punjab Bus Overturned: पंजाब के लुधियाना में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक निजी बस पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत के साथ लगभग 35 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल यात्रियों को लुधियाना के सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। अभी मृतक और घायलों की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हरिद्वार से जम्मू जा रही थी बस

बताया जाता है कि, लुधियाना में यह बस हादसा रात 1 बजे के आसपास हुआ। बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर जम्मू जा रही थी। इस दौरान जब बस जालंधर बाइपास के नजदीक पहुंची तो हादसे का शिकार होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान कई यात्री बस में सोये हुए थे। अचानक हादसे में उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वह बस पलटने के साथ हादसे की चपेट में आ गए। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। यात्री बस में बुरी तरह से फंसे हुए थे। उनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके को दौड़े और उन्हें बाहर निकालने में मदद की। साथ ही पुलिस को सूचित किया गया।

टायर पंक्चर होने के बाद हुई बेकाबू

जानकारी मिली है कि, बस का अचानक एक टायर पंचर हो गया था। जिसके बाद बस एकदम से बेकाबू हो गई और सड़क पर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और लगभग 35 यात्रियों को शारीरिक नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि, घायल हुए यात्रियों में बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है और पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस शव की पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम कराएगी।