पंजाब लोकसभा चुनाव वोटिंग LIVE; यहां दोपहर 3 बजे तक 46.38% मतदान, गुरदासपुर में सबसे ज्यादा वोट पड़े, अमृतसर सबसे पीछे
Punjab Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting News Update
Punjab Election Voting Live: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी सातवें चरण में आज 1 जून को देश में 8 प्रदेशों की 57 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। इस कड़ी में पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। लोग शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। कई पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से ही लोगों की लंबी लाइन लगी नजर आई है। जहां एक तरफ आम लोग वोट डालने की अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं तो वहीं तमाम राजनीतिक और चर्चित हस्तियां भी वोट डालने पहुंच रहीं हैं।
पंजाब में दोपहर बजे तक 46.38% मतदान
चुनाव आयोग से मिल रहे डेटा के अनुसार, पंजाब में सभी मतदान केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे तक 46.38% मतदान हो चुका है। वहीं पंजाब में अमृतसर लोकसभा सीट पर सबसे कम 41.74%, आनंदपुर साहिब सीट पर 47.44%, बठिंडा में 48.95%, फ़रीदकोट में 45.16%, फतेहगढ़ साहिब में 45.55%, फिरोजपुर में 48.55%, गुरदासपुर में सबसे ज्यादा 49.10%, होशियारपुर में 44.65%, जालंधर में 45.66%, खडूरसाहिब में 46.54%, लुधियाना में 43.82%, पटियाला में 48.93%, संगरूर में 46.84% वोटिंग सुबह 11 बजे तक दर्ज की गई है।
CM मान ने पत्नी संग वोट संगरूर में वोट डाला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाल दिया है। वह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ संगरूर में वोट करने के लिए पहुंचे। AAP ने यहां से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार बनाया है।
राघव चड्ढा ने मोहाली में वोट डाला
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी अपना वोट डाल दिया है। राघव चड्ढा मोहाली में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि, लोग अपना वोट उसे दें, जो उनकी आवाज को संसद में उठाए। राघव चड्ढा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।
पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने वोट डाला
पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गांव पंजकोसी में अपना वोट डाला।
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने वोट डाला
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने अमृतसर में वोट डाला। वोट करने के बाद तरुण चुघ ने कहा कि मत का प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। देश में अगले 5 साल एक मजबूत सरकार बने...हर नागरिक को वोट करना चाहिए।
सुखबीर सिंह बादल ने वोट डाला
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के साथ श्री मुक्तसर साहिब में वोट डाला।
बिक्रम सिंह मजीठिया ने वोट डाला
पटियाला में शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला।
लुधियाना में पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वोट किया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने जालंधर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। हरभजन सिंह ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।
खबर अपडेट हो रही है
4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। आज शाम के बाद पंजाब समेत पूरे देश की नजरें अब चुनाव रिजल्ट पर गढ़ जाएंगी। इससे पहले एग्जिट पोल (Lok Sabha Chunav Exit Poll) सामने आने लगेंगे। जिनमें सर्वे के आधार पर यह बताया जाएगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही है?