Punjab Legislative Assembly Special Session Called On 22 September
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया: AAP सरकार में खलबली, CM भगवंत मान ने Video जारी कर कहा - हम विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे

Punjab Legislative Assembly Special Session Called On 22 September

Punjab Legislative Assembly Special Session Called On 22 September

Punjab Legislative Assembly Special Session Called On 22 September  : बीजेपी द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को तोड़ने के आरोपों के बीच अब सरकार द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है| CM भगवंत मान ने Video जारी कर इस बारे में जानकारी दी है| सीएम मान ने कहा कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है| उनसे सम्पर्क करके उन्हें पैसों का लालच दिया जा रहा है| लेकिन चाहें कुछ भी कर लिया जाए आम आदमी पार्टी के विधायक चट्टान जैसे पार्टी और पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहेंगे|

पर कानूनी तौर पर भी दिखाना जरुरी

इधर, सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक कहीं नहीं जा रहे हैं इसे कानूनी तौर दिखाने के लिए 22 सितम्बर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है| इस सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी और विधायकों के विश्वास मतों से कानूनी तौर पर यह साबित हो जाएगा कि वे आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ हैं|

देखें वीडियो