पंजाब विधान सभा स्पीकर को स. जोगा सिंह कल्याण पुरस्कार से किया गया सम्मानित, स. संधवां ने विद्यार्थी जीवन के दौरान बिदर कॉलेज की यादें ताज़ा कीं
- By Krishna --
- Tuesday, 27 Dec, 2022
Punjab Legislative Assembly Speaker honored
Punjab Legislative Assembly Speaker honored : बिदर/चंडीगढ़। गुरू नानक देव इंजीनीरिंग कॉलेज (Guru Nanak Dev Engineering College) बिदर के एक समारोह के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां (S. Kultar Singh Sandhwan) को स. जोगा सिंह जी कल्याण पुरस्कार (S. Joga Singh Ji Kalyan Puraskar) से सम्मानित किया गया।
संधवां ने इसी कॉलेज से की थी इंजीनियरिंग / Sandhwan did engineering from this college
पंजाब विधान सभा के एक प्रवक्ता के अनुसार यह पुरस्कार बीती शाम कर्नाटक के राज्यपाल थीवर चंद गहलोत (Governor Thewar Chand Gehlot) ने एक प्रभावशाली समारोह के दौरान स. संधवां को दिया। स. संधवां ने इंजीनीरिंग की पढ़ाई इसी कॉलेज से की है और यह पुरस्कार गुरू नानक देव इंजीनीरिंग कॉलेज (Guru Nanak Dev Engineering College) बिदर के प्रमुख पूर्व छात्रों को दिया जाता है।
समारोह में गहलोत ने स. संधवां की उपलब्धियां बताईं / Gehlot in the ceremony. Told the achievements of Sandhwan
श्री गुरु नानक झीरा साहिब फाउंडेशन (Shri Guru Nanak Jheera Sahib Foundation) बिदर द्वारा कॉलेज कैंपस में आयोजित करवाए गए इस समारोह के दौरान गहलोत ने स. संधवां की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस अवसर पर स. संधवां ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताज़ा कीं और फाउंडेशन के प्रबंधकों का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि स. संधवां इस समय दक्षिणी भारत के राज्यों के दौरे पर गए हुए हैं। इससे पहले स. संधवां तख़्त श्री हजूर साहिब (Takht Sri Hazur Sahib) में नतमस्तक हुए जहाँ मुख्य जत्थेदार स. कुलवंत सिंह ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ..
https://www.arthparkash.com/heavy-fined-on-these-schools-in-punjab