Punjab में Corona की पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला, देखें क्या आर्डर जारी हुआ
Punjab Latest Corona Orders
Punjab Latest Corona Orders : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है और अब भगवंत मान सीएम बनने जा रहे हैं| 16 मार्च को भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं लेकिन इससे पहले पंजाब में Corona की पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला सामने आ गया है| मंगलवार को जारी एक आर्डर के अनुसार, पंजाब से कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार पाबंदी (All COVID19 restrictions removed in Punjab) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है| अब पंजाब में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार पाबंदी नहीं रहेगी| हालांकि, लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा गया है|
देखें आर्डर ....