Punjab Kanwariyas Lathi Charge| पंजाब में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज; पुलिस ने बीच सड़क बरसाईं लाठियां, फायर भी किए
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज; पुलिस ने बीच सड़क बरसाईं लाठियां, फायर भी किए, हिंदू संगठनों में आक्रोश, जाखड़ बोले- ये जुल्म नही चलेगा

Punjab Kanwariyas Lathi Charge

Punjab Kanwariyas Lathi Charge

Punjab Kanwariyas Lathi Charge: पंजाब के मोगा में बीते शुक्रवार की रात कांवड़ियों पर लाठीचार्ज का मामला बेहद गरमा गया है। वीएचपी सहित तमाम हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। वहीं बीजेपी भी इस मामले को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेर रही है। बीजेपी का कहना है कि, मान सरकार अपने इस क्रत्य के लिए माफी मांगे। वहीं पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि, मान सरकार कांवड़ियों पर जुर्म ढा रही है। सरकार का बदमाशों पर ज़ोर नही चलता। लेकिन सरकार यह जान ले कि किसी भी धर्म के लोगों के साथ धक्का बर्दशत नहीं किया जाएगा।

हरिद्वार से आ रहे थे कांवड़िये

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने जिन कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया। वे कांवड़िये हरिद्वार से आ रहे थे.कुछ कांवड़िये पैदल थे तो कुछ डीजे वाली गाड़ी पर बैठे थे। जिसमें गाने चल रहे थे। लेकिन बताते हैं कि इसी बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी ने कांवड़ियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस कारण कुछ कांवड़िये घायल हो गए। जिसको देखते हुए कांवड़ियों में रोष दौड़ गया और उन्होने गाड़ी चालक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि, इस बीच कांवड़ियों ने गुस्से में गाड़ी चालक को मारा-पीटा भी और गाड़ी चालक को जाने नहीं दिया।

इधर, जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों से बातचीत की और गाड़ी चालक को अपने साथ ले जाने लगी। लेकिन रोष में आए कांवड़ियों ने गाड़ी चालक को नही जाने दिया। जिसके बाद पुलिस और कांवड़ियों में टकराव हुआ और इसी बीच पुलिस ने कांवड़ियों पर लठियाँ चला दीं। बताते हैं कि, पुलिस ने हवाई फायर भी किए।