पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, यह वरिष्ठ नेता AAP में शामिल, केजरीवाल ने पहनाया पटका
Punjab Jassi Khangura joins AAP
पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा पड़ा है और नेता हैं कि पार्टी बदलने में लगे पड़े हैं| अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है| जस्सी खंगूड़ा अरविन्द केजरीवाल की मौजूदगी में 'आप' में शामिल हुए|
बतादें कि, जस्सी खंगूड़ा ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था| उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था| जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जस्सी खंगूड़ा आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं| और वही हुआ| आखिरकार, जस्सी खंगूड़ा 'आप' के हो गए|
2007 से 2012 तक विधायक रहे खंगूड़ा.....
बतादें कि, जसवीर सिंह जस्सी खंगूड़ा कांग्रेस में काफी समय तक रहे| जसबीर सिंह जस्सी खंगूड़ा ने 2007 में किला रायपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी| बरहाल, अब चुनाव के मौके पर जस्सी खंगूड़ा का पार्टी से जाना कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।