Son Killed Mother-Father| जालंधर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, युवक ने मां-बाप और भाई को गोलियों से भूना, फिर फिल्म देखी
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

बेटा था या शैतान; पंजाब में युवक ने मां-बाप और भाई को गोलियों से भूना, फिर फिल्म देखी, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत

Punjab Jalandhar Son Killed Mother-Father and Brother News Update

Punjab Jalandhar Son Killed Mother-Father and Brother News Update

Son Killed Mother-Father: आज के जमाने को क्या हो गया है, हम कहां आ खड़े हुए हैं, औरों की बात छोड़ो हम अपनों का ही खून बहा रहे हैं। दरअसल, पंजाब के जालंधर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां के टावर एन्क्लेव इलाके में एक बेटे ने अपने मां-बाप और भाई को गोलियों से भून डाला और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। तीनों की लाशें घर में ही खून से लथपथ पाईं गईं। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लाशों को कब्जे में लेकर आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है। वारदात की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। फिलहाल, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई है। खबर मिल रही है कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रॉपर्टी विवाद में बन गया हत्यारा

बताया जाता है कि, प्रॉपर्टी विवाद के चलते आरोपी इस कदर हत्यारा बन गया कि उसने अपने सगे मां-बाप और भाई की ही जान ले ली। उसने तनिक भी यह विचार नहीं किया कि आखिर वह किन लोगों की जान ले रहा है। गोली खाते हुए मां-बाप भी सोच रहे होंगे कि उन्होने बेटे को नहीं बल्कि एक शैतान को जन्म दिया। जिसे पाला-पोषा और अपनी ही जान लेने के तैयार किया।

बताया जाता है कि, आरोपी ने घर के अंदर करीब 7 से 8 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। जबकि वारदात करने के बाद आरोपी मौके से जा चुका था। उसने फरार होने के बाद फिल्म भी देखी। इधर डरे-सहमे लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर में घुसकर आगे की कार्रवाई की। घर में खून ही खून बिखरा पड़ा था।