पंजाब में एनकाउंटर; लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जवाबी कार्रवाई में 2 को गिराया, 1 पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा
Punjab Jalandhar Police Lawrence Gangsters Encounter Update
Jalandhar Encounter Update: पंजाब पुलिस अब गैंगस्टरों के पीछे हाथ धो के पड़ गई है। दरअसल, रविवार सुबह जालंधर में पुलिस और लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। जबकि 2 गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए और उनके जमीन पर गिरते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि, इस बीच एक पुलिसकर्मी की जान भी बाल-बाल बच गई। गैंगस्टर जब गोली चला रहे थे तो उनकी एक गोली उक्त पुलिसकर्मी की पगड़ी में आकर लगी और वहीं फंस गई। जिसके चलते पुलिसकर्मी का बचाव हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों के पास से 30 और 32 बोर की 2 पिस्टल बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए दोनों गैंगस्टरों की पहचान आशीष निवासी बुल्लेवाल और नितिन निवासी जालंधर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ ये दोनों गैंगस्टर बिन्नी गुज्जर के भी करीबी हैं। वहीं इन दिनों दोनों को कोई टारगेट किलिंग करनी थी। जिसके चक्कर में लारेंस बिश्नोई के मुख्य गैंगस्टर लक्की के संपर्क में थे। लक्की यूएसए बैठ के लारेंस गैंग को चलाता है। वहीं गैंगस्टर नितिन और आशीष खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज है। दोनों गैंगस्टर कई केसों में भगौड़े थे। ये दोनों मर्डर, सुपारी लेकर टार्गेट किलिंग और ड्रग्स का काम करते हैं।
पुलिस ने सूचना मिलने पर लगाया था ट्रैप
बताया जाता है कि, पुलिस दोनो गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी। पुलिस को जब सूचना मिली कि दोनों जालंधर में ही घूम रहे हैं तो पुलिस ने नाखा वाले बाग के नजदीक ट्रैप लगा लिया। इस बीच जैसे ही दोनों गैंगस्टर आई 20 कार से ट्रैप के पास गुजरे तो पुलिस ने इन्हें रोका और जब रोका तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गैंगस्टरों को भागने का मौका नहीं दिया।