Jalandhar Bus Accident: पंजाब में बड़ा भीषण हादसा; दिल्ली से जम्मू जा रही बस की ट्राले से टक्कर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब में बड़ा भीषण हादसा; दिल्ली से जम्मू जा रही बस की ट्राले से टक्कर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, मौके पर पहुंची SSF

Jalandhar Bus Accident

Punjab Jalandhar Bus Accident Many Peoples Died Many Injured

Jalandhar Bus Accident: पंजाब के जालंधर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस की एक ट्राले से जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) पहुंची हुई थी। जिसने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हादसे की जानकारी ली। साथ ही SSF के कर्मचारियों की सराहना की, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की।

दिल्ली से जम्मू जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुआ। बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में कई सवारियां मौजूद थीं। बस की टक्कर से उनमें चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं साथ ही हादसे की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) मौके पर पहुंची और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

CM मान ने हादसे पर दुख जताया

सीएम मान ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम मान ने लिखा- ''जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली और बस के बीच सड़क हादसे में बस के ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों की जान गंवाने की खबर मिली। जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ दिल से हमदर्दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। SSF के कर्मचारियों को सराहना, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की।''