पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; IG-DIG और SSP बदले, मुखविंदर सिंह बने ADGP पटियाला रेंज, पूरी लिस्ट
Punjab IPS Transfers IG DIG SSP Changed
Punjab IPS Transfers: पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। आईपीएस असफरों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, दो जिलों के SSP बदल दिए गए हैं। मुक्तसर साहिब में हरमनबीर सिंह गिल की जगह अब भागीरथ मीणा को नया एसएसपी बनाया गया है। इसी प्रकार तरनतारन में गुरमीत सिंह चौहान की जगह अब अश्वनी कपूर को नया एसएसपी लगाया गया है।
इसके अलावा पदोन्नत हुए मुखविंदर सिंह को ADGP पटियाला रेंज लगाया गया है। जबकि, आईपीएस गुरशरण सिंह संधु को अजय मलूजा की जगह IG फरीदकोट नियुक्त किया गया है। वहीं धनप्रीत कौर को कौशतुभ शर्मा की जगह DIG लुधियाना रेंज की ज़िम्मेदारी मिली है। आदेश में कहा गया है कि, आईपीएस हरमनबीर सिंह गिल, गुरमीत सिंह चौहान और कौशतुभ शर्मा तत्काल रूप से डीजीपी को रिपोर्ट करें। ताकि उनकी अलग से नई पोस्टिंग की जा सके।