पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; कई DIG और पुलिस कमिश्नर बदले गए, निलभ ADGP एसटीएफ़ तो राहुल विजिलेंस निदेशक
Punjab IPS Transfers After End Lok Sabha Election 2024
Punjab IPS Transfers: लोकसभा चुनाव-2024 के बाद पंजाब में पुलिस विभाग के अंतर्गत बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने कई IPS अफसरों को इधर से उधर किया है। जहां इस कड़ी में तमाम DIG और पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं।
चुनाव के समय जालंधर पुलिस कमिश्नर और लुधियाना पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए आईपीएस स्वपन शर्मा और कुलदीप चहल को फिर वहीं नियुक्ति दे दी गई है। इसके अलावा लुधियाना पुलिस कमिश्नर पद पर तैनात आईपीएस निलभ किशोर अब ADGP एसटीएफ़ नियुक्त किए गए हैं।
वहीं आईपीएस राहुल एस को विजिलेंस निदेशक लगाया गया है। इसके अलावा अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भूल्लर को तब्दील कर वहां अब डीआईजी फिरोजपुर आईपीएस रंजीत सिंह की सीपी पद पर तैनाती की गई है। फिलहाल, विस्तार से पूरी लिस्ट नीचे देखी जा सकती हैं कि राज्य सरकार ने अब किस अफसर को कहां तैनाती दी है?