Punjab में इस IPS अफसर पर बवाल... देखें ऐसा क्या हुआ कि घिर गई भगवंत मान सरकार
Punjab IPS Officer Dhruman Nimbale Transfer Posting
Punjab IPS News : इन दिनों पंजाब की भगवंत मान सरकार जहां चंडीगढ़ की मांग को लेकर सुर्खियों में है तो वहीं दूसरी तरफ एक और ऐसा मामला है जिसको लेकर वह काफी ज्यादा घिरी नजर आ रही है| दरअसल, मामला पंजाब के एक IPS अफसर ध्रुमन निंबले से जुड़ा हुआ है| हुआ यह है कि IPS अफसर ध्रुमन निंबले को हाल ही में होशियारपुर SSP से मुक्तसर SSP लगाया गया है| IPS अफसर ध्रुमन निंबले का तबादला ऐसे समय पर किया गया है जब उन्होंने बीते दिनों रेत माफियाओं पर शिंकजा कसा था और 1.53 करोड़ की रिकवरी की थी| पंजाब कांग्रेस ने भगवंत मान सरकार को लपेटे में लेते हुए कहा कि सरकार एक ईमानदार अफसर को तबादले का इनाम दे रही है|
परगट सिंह ने किया ट्वीट ....
बतादें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा| परगट सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने उस होशियारपुर SSP का तबादला कर दिया, जिसने रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई| जिस अफसर ने 1.53 करोड़ रकम का गुंडा टैक्स पकड़ा, उस ईमानदार अफसर को प्रोत्साहित करने के बजाय कुछ ही दिनों में उसका तबादला कर दिया गया| मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव नहीं है|
बाजवा ने भी साधा निशाना ....
इधर, कांग्रेस MLA प्रताप सिंह बाजवा ने भी भगवंत मान सरकार को घेरा और कहा- बदलाव की बात कहने वाली आप सरकार अफसर को बदल रही है| आप सरकार ने उस होशियारपुर के SSP को बदल दिया जिसने रेत माफिया गैंग को तोड़ने की कार्रवाई की और 1.53 करोड़ रुपए रिकवर किये| यह काफी चौंकाने वाला है| अफसरों को इनाम में तबादला दिया जा रहा है।
चर्चित अफसर हैं ध्रुमन निंबले...
ध्रुमन निंबले 2010 बैच के IPS अफसर हैं। पंजाब में वह तरनतारन, मोगा में भी एसएसपी रह चुके हैं| इसके बाद उन्हें होशियारपुर का एसएसपी लगाया गया| और अब वह मुक्तसर में SSP लगाए गए हैं| ध्रुमन निंबले जहां भी पोस्टेड होते हैं वह वहां से सख्ती से गलत कार्यों पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटते| ध्रुमन निंबले पहले भी तमाम अवैध कार्यों पर कड़ी कार्रवाई के लिए चर्चित हैं|
AAP govt has transferred Hoshiarpur SSP @dhruman39,who dared to register case against mining mafia.He had busted a Gunda-Tax racket &recovered ₹1.53 crore cash 5days ago.Instead of encouraging such honest officers,@BhagwantMann govt is transferring them.I hope this is not Badlav pic.twitter.com/Kdb6lDa9p7
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) April 2, 2022