IPS Kuldeep Chahal Transfer- पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल पोस्ट से हटे

पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल पोस्ट से हटे, जालंधर के स्वपन शर्मा को भी हटाया गया

Punjab IPS Kuldeep Chahal Transfer IPS Swapan Sharma Transfer Update

Punjab IPS Kuldeep Chahal Transfer IPS Swapan Sharma Transfer Update

IPS Kuldeep Chahal Transfer: लोकसभा चुनाव-2024 के बीच पंजाब में 2 आईपीएस अफसरों को तब्दील किया गया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को उनकी वर्तमान पोस्ट से तत्काल हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह फेरबदल किया है।

आयोग ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि, दोनों आईपीएस अफसरों को वर्तमान पोस्ट से हटाते हुए उन्हें गैर-चुनावी संबंधी जिम्मेदारी में नियुक्त किया जाये। आयोग ने राज्य सरकार से जालंधर और लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर तीन आईपीएस अफसरों का पैनल मांगा है। राज्य सरकार को आयोग को आज शाम 5 बजे तक पैनल भेजना होगा।

Punjab IPS Kuldeep Chahal Transfer IPS Swapan Sharma Transfer Update

 

IPS कुलदीप सिंह चहल के बारे में?

पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल (IPS Kuldeep Singh Chahal) की अगर बात करें तो उनकी क्राइम कन्ट्रोलिंग पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. कुलदीप सिंह चहल की जहां भी पोस्टिंग हुई उन्होंने क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर कई काम किए।

कुलदीप सिंह चहल चंडीगढ़ के एसएसपी भी रह चुके हैं। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे। इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।

जहां ASI रहे, वहीं SSP बनकर आए

बतादें कि, कुलदीप चहल आईपीएस बनने से पहले चंडीगढ़ पुलिस में ASI हुआ करते थे. लेकिन उनकी लग्न और मेहनत ने उन्हें इस काबिल बना दिया कि वह उसी चंडीगढ़ पुलिस में SSP बनकर पोस्टेड हुए।

हालांकि, कुलदीप चंडीगढ़ में एसएसपी पद पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये और दिसंबर 2022 में उन्हें विवादों के चलते यहां से पद मुक्त कर दिया गया और वापस पंजाब भेज दिया गया। पंजाब जाने के बाद कुलदीप की जालंधर पुलिस कमिश्नर पद पर नियुक्ति की गई थी। चहल मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं। पंजाब सरकार ने कुलदीप को DIG पद पर प्रोमोट किया हुआ है।