पंजाब में उद्योगों के अनुकूल माहौल के स्वरूप 9 महीनों में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ: मुख्यमंत्री
- By Vinod --
- Friday, 23 Dec, 2022
Rs 30,000 crore investment in Punjab in 9 months due to conducive environment for industries
मुख्यमंत्री ने मार्कफैड के नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए
अब तक 21,404 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं
नए साल में मास्टर काडर के 3000 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने का ऐलान
मार्कफैड और वेरका का विदेशों में कारोबार बढ़ाने के लिए प्रयास जारी
Rs 30,000 crore investment in Punjab in 9 months due to conducive environment for industries- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज कहा कि उद्योगों के अनुकूल माहौल और कारोबार को सरल बनाने की नीतियों के स्वरूप पिछले 9 महीनों में राज्य में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे हज़ारों नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे।
आज यहाँ म्यूनीसिपल भवन में मार्कफैड (Markfad) में नए भर्ती हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने और नए उत्पादों की शुरुआत करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील, वरबीओ, फ्रेडनबर्ग, स्नाथन टेक्स्टाईल (Tata Steel, Varbio, Friedenberg, Snathan Textile) जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने हमारी औद्योगिक नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए निवेश करने के लिए समझौतें किए, जिससे हमारे नौजवानों को नौकरियाँ हासिल होंगी। हाल ही में हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठकों का जि़क्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि फूड प्रोसैसिंग और कृषि से जुड़े वहां के उद्यमियों ने पंजाब में निवेश के लिए रूचि दिखाई है, जिससे राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को और मज़बूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अच्छी नियतों को ही अच्छे परिणाम मिलते हैं। अब उद्योगपतियों (Industrilist) को राज्य में निवेश करने के लिए भ्रष्टाचारी और जटिल प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता, जिस कारण उद्योगपति पंजाब आ रहे हैं। हमने रिश्वतखोरी बंद की, उद्योग के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति और अनुकूल माहौल दिया, जिस कारण हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। दूसरी ओर पिछली सरकारों के समय में उद्योग स्थापित करने के लिए पहले राजनीतिक रसूख वाले परिवारों के साथ हिस्सापत्ती तय करनी पड़ती थी, जिससे पंजाब को बहुत नुकसान सहना पड़ा।’’
पंजाब (Punjab) का माहौल खऱाब होने का कोलाहल डालने वाले विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि विरोधी पक्ष के नेता कभी संसद में या सार्वजनिक समारोहों में उनको जानबूझ कर निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पिछली सरकारों के राज्य को लूटने वाले मंसूबों का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गैंगस्टरवाद, रेत माफिया, बस माफिया (gangsterism, sand mafia, bus mafia) को पनाह दी और हम इस माफीए का सफाया करके इन रिवायती पार्टियों के बीजे हुए काँटे निकाल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘योग्य नौजवानों को रोजग़ार’ देने के वायदे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने 9 महीनों में 21,404 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं और अन्य भर्तियां भी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह सारी भर्ती प्रक्रिया केवल मैरिट के आधार पर की गई है। एक और ख़ुशी की बात साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि नए साल के अवसर पर मास्टर काडर के 3000 से अधिक नौजवानों को नियुक्ति पत्र बाँटे जा रहे हैं, जिससे हमारी स्कूल शिक्षा प्रणाली और अधिक मज़बूत होगी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि पुलिस विभाग में हरेक साल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर भर्ती करने का ऐतिहासिक फ़ैसला लिया गया और परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं, जिससे अब नौजवानों को तैयारी करने का समय मिलेगा।
शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार राज्य में कल 24 दिसंबर को सरकारी स्कूलों (Government School) में अध्यापक-अभिभावक भेंट करवाई जा रही है, जिससे अभिभावकों को अध्यापकों से अपने बच्चे की शख्सियत संबंधी विस्तार में जानने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने समूह अभिभावकों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित किए जा रहे ‘स्कूल ऑफ ऐमिनेंस’ से 9वीं और 10वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को भविष्य में मनपसंद पेशे चुनने के लिए तैयारी करवाई जाएगी।
राज्य में स्थापित किए गए 100 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा आम लोगों को मिल रहे मुफ़्त इलाज का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी, 2023 तक इन क्लीनिकों की संख्या 350 की जा रही है और 31 मार्च, 2023 तक 750 आम आदमी क्लीनिक स्थापित हो जाएंगे, जिससे पंजाब निवासियों को उनके घरों के नज़दीक ही मुफ़्त और बेहतर इलाज हासिल होगा।
मार्कफैड और वेरका को राज्य की सहकारिता का केंद्र बताते हुए भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार विदेशों में बसने वाले पंजाबियों वाले मुल्कों में इन संस्थाओं का कारोबार बढ़ाने की योजना बना रही है, क्योंकि प्रवासी पंजाबी अपने राज्य में बने उत्पादों को बहुत पसंद करते हैं।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आज मार्कफैड द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जिनमें कपड़े धोने वाला साबुन और सर्फ, नहाने वाला साबुन, हैंडवॉश को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर मार्कफैड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता अनुराग अग्रवाल और एम.डी. मार्कफैड रामवीर भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: