Punjab IAS Officers Promotion: पंजाब में 3 IAS अफसरों का प्रमोशन; सरकार से नए साल पर बड़ा तोहफा

पंजाब में IAS अफसरों का प्रमोशन; सरकार से नए साल पर बड़ा तोहफा, प्रमोट होने वाले अफसरों की ये है पूरी सूची, फटाफट देखिए

Punjab IAS Officers Promotion New Year Gift 2025 News Update

Punjab IAS Officers Promotion New Year Gift 2025 News

Punjab IAS Officers Promotion: साल-2024 के जाते-जाते और नए साल 2025 के आगमन पर पंजाब में 3 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिला है। ये तीनों आईएएस अफसर 2000 बैच के हैं। ये अफसर अब पंजाब सरकार के अंतर्गत प्रधान सचिव/वित्तीय आयुक्त रैंक पर प्रमोट किए गए हैं। पंजाब के राज्यपाल द्वारा इन आईएएस अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई है।

31 दिसंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, जिन आईएएस अफसरों को प्रमोट किया गया है। उन आईएएस अफसरों में 2000 बैच के आईएएस अफसर राहुल तिवारी, आईएएस अफसर अलकनंदा दयाल, आईएएस अफसर कुमार राहुल शामिल हैं। इन अफसरों का ग्रेड पे, पे मैट्रिक्स लेवल-15 में जनवरी 2025 से प्रभावी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि, प्रमोट होने वाले उक्त अफसर अगले आदेश तक अपनी वर्तमान ज़िम्मेदारी संभालते रहेंगे।

सरकार से जारी ऑर्डर यहां देखिए

Punjab IAS Officers Promotion New Year Gift 2025 News