Punjab IAS Dance on BSF Band: BSF के बैंड पर आईएएस का डांस; पंजाब में DC के थिरकने लगे कदम
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

BSF के बैंड पर IAS का डांस, VIDEO; पंजाब में DC के थिरकने लगे कदम, अब ट्विटर पर लोग तारीफ कर रहे

Punjab IAS Dance on BSF Band

Punjab IAS Dance on BSF Band

Punjab IAS Dance on BSF Band: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के बैंड पर एक IAS का डांस सामने आया है। आईएएस ने डांस का वीडियो खुद ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग आईएएस की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, पंजाब के जिला फाजिल्का की DC सेनू दुग्गल BSF के बैंड पर नाचती नजर आईं। BSF के बैंड से निकलती देश भक्ति की धुन सुन उनके कदम थिरकने से नहीं रुक पाए। बतादें कि, फाजिल्का के घंटा घर BSF का लाइव बैंड शो आयोजित हुआ था। जहां इस कार्यक्रम में आईएएस सेनू दुग्गल ने भी शिरकत की।

देर रात ट्विटर पर डाला वीडियो

बतादें कि, फाजिल्का की DC आईएएस सेनू दुग्गल ने डांस का वीडियो रविवार देर रात ट्विटर पर डाला है। वीडियो शेयर करते हुए आईएएस सेनू दुग्गल ने लिखा- ''फाजिल्का के ऐतिहासिक घंटा घर BSF द्वारा लाइव बैंड-बाजे की धुनों पर शहर के लोगों व जवानों के साथ नृत्य किया।''

लोग तारीफ कर रहे

बतादें कि, ट्विटर पर आईएएस सेनू दुग्गल का यह वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। आईएएस डॉ. सेनू दुग्गल के डांस से लोगों में एक सन्देश भी जा रहा है और वो यह है कि जब बात देश भक्ति की आती है तो कोई भी व्यक्ति जो देश भक्ति का जज्बा लिए है वह झूमने को मजबूर हो जाता है। चाहें वह कोई आम आदमी हो या फिर वह कोई प्रशासनिक अधिकारी।

Punjab IAS Dance on BSF Band
Punjab IAS Dance on BSF Band

नवंबर में फाजिल्का डीसी का चार्ज मिला

मालूम रहे कि, IAS सेनू दुग्गल का हाल ही में फाजिल्का डीसी के तौर पर तबादला हुआ था। नवंबर 2022 में दुग्गल ने फाजिल्का डीसी का चार्ज संभाला था। बतादें कि, आईएएस सेनू दुग्गल एक अफसर के तौर पर काफी अच्छा बर्ताव रखती हैं. काबिल व ईमानदार अफसरों में उनकी गिनती होती है।