पंजाब में आतंकी हमले का High Alert; कश्मीर की तरह टारगेट किलिंग हो सकती है, खुफिया एजेंसियों ने पुलिस से एक्टिव रहने को कहा
Punjab High Alert For Terrorist Target Killing
Punjab High Alert For Terrorist Target Killing: पंजाब में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है। देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमला होने की जानकारी दी है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि, आतंकी संगठन कश्मीर की तरह पंजाब में हमले की प्लानिंग में हैं। कश्मीर की तरह पंजाब में भी टारगेट किलिंग की जा सकती है। इसलिए पंजाब पुलिस बेहद सतर्क रहे।
फिलहाल, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से लगने वाली पंजाब की सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है और संदिग्धता के आधार पर चेकिंग तेज कर दी गई है।
ISI दहशत फैलाने के फिराक में
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान में मौजूद ISI दहशत फैलाने के फिराक में है। ISI नई रणनीति तैयार कर सिख आतंकी संगठनों के सहयोग से पंजाब में टारगेट किलिंग करना चाहती है। इसके लिए पंजाब के युवाओं को भी लालच दिया जा रहा है। युवाओं को विदेश में सेटल करने और लग्जरी जीवन देने की बात कही जा रही है। ISI द्वारा हर तरीके से युवाओं को बहला-फुसलाकर उकसाया जा रहा है। ISI युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल कर उनसे टारगेट किलिंग करवाना चाहती है।
पाकिस्तान की सीमा से सटा है पंजाब
बतादें कि, पंजाब पाकिस्तान की सीमा से सटा है और यही कारण है कि यहां हमेशा आतंकी हमले का खतरा बरकरार रहता है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की पंजाब को दहलाने की साजिश चलती रहती है। साथ ही पाकिस्तान की नजर पंजाब के रास्ते भारत के अन्य क्षेत्रों में भी दाखिल होकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की रहती है।