Punjab Help Center in Delhi- दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों को कई तरह की सुविधा; CM भगवंत मान ने 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोला

दिल्ली एयरपोर्ट पर अब पंजाबियों को कई तरह की सुविधा; CM भगवंत मान ने पूरा कर दिया अपना वादा, मोबाइल में सेव रखें यह नंबर

Punjab Help Center at Delhi International Airport CM Bhagwant Mann News

Punjab Help Center at Delhi International Airport CM Bhagwant Mann News

Punjab Help Center: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर अब पंजाबियों को कई तरह की सुविधा पंजाब सरकार देगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोला गया है। सीएम भगवंत मान ने आज वीरवार को इस हेल्प सेंटर का उदघाटन किया।

'पंजाब हेल्प सेंटर' दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 अराइवल पॉइंट पर स्थित है। 'पंजाब हेल्प सेंटर' पर सातों दिन 24 घंटे सेवा चालू रहेगी। इस 'हेल्प सेंटर' के जरिए पंजाबी और एनआरआई किसी भी दिक्कत में समाधान पा सकेंगे। वे यहां से किसी भी समय किसी भी तरह की संभव सहायता ले सकते हैं।

सीएम ने कहा- दो अफसरों की ड्यूटी, 2 इनोवा कारें होंगी मौजूद

'पंजाब हेल्प सेंटर' के उदघाटन के बाद सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत की और हेल्प सेंटर को लेकर जरूरी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोलने का मकसद है। लोगों की मदद। हमारी सरकार पंजाबियों की हर मदद के लिए हाजिर है।

इसलिए हमने पंजाबियों के लिए 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोला है ताकि दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी आवाजाही के दौरान विभिन्न चीजों को लेकर उन्हें जो दिक्कत पेश आती है। उस दिक्कत का समाधान हो सके। खासकर जो बुजुर्ग हैं। उनके लिए 'पंजाब हेल्प सेंटर' काफी मददगार होगा। सीएम ने कहा कि, 'पंजाब हेल्प सेंटर' की देखरेख में दो अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही हेल्प सेंटर के पास 2 इनोवा कारें भी मौजूद होंगी।

दिल्ली के पंजाब भवन में लोगों को मिल सकेगी मदद

सीएम भगवंत मान ने बताया कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले पंजाबियों की अगर फ्लाइट लेट है या कैंसिल हो गई है। इसके साथ अगर एयरपोर्ट पर पहुंचे पंजाबियों को रुकने में समस्या आ रही है तो उन्हें 'पंजाब हेल्प सेंटर' द्वारा दिल्ली के किसी होटल में भी ठहराव के लिए छोड़ा जा सकेगा।

इसके साथ ही जब उन्हें वापस आना होगा तो उन्हें वापस भी लाया जाएगा। वहीं इसके साथ ही दिल्ली पंजाब भवन में पंजाबियों के ठहरने का प्रबंध हो सकेगा। आपात स्थिति में, उपलब्धता के आधार पर, पंजाब भवन, दिल्ली में कुछ कमरे पंजाबियों या उनके रिश्तेदारों के लिए मुहैया किए जाएंगे।

मोबाइल में सेव रखें 'पंजाब हेल्प सेंटर' का यह नंबर

सीएम भगवंत मान ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोले गए 'पंजाब हेल्प सेंटर' का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सीएम मान ने कहा कि, पंजाबी इस नंबर के जरिए भी 'पंजाब हेल्प सेंटर' से मदद पा सकेंगे। इसके अलावा वह 'पंजाब हेल्प सेंटर' पर पहुँच भी सकते हैं। 'पंजाब हेल्प सेंटर' का नंबर इस प्रकार है- (011-61232182)।

CM भगवंत मान ने पूरा कर दिया अपना वादा

बता दें कि, सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोलने को लेकर घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि, सरकार पंजाबियों की मदद के लिए जल्द ही एयरपोर्ट पर 'पंजाब हेल्प सेंटर' खोलने का काम करेगी। आज सीएम ने अपना वादा पूरा कर दिया है।

हेल्प सेंटर के उदघाटन से पहले सीएम ने ट्वीट किया और कहा- कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हम पंजाबियों की मदद के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर एक पंजाब सहायता केंद्र खोलने जा रहे हैं और मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आज हम इसे पंजाबियों को समर्पित करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार की इस पहल से पंजाबियों और एनआरआई की मुश्किलें कम होंगी।