Punjab-Haryana High Court starts Physical Hearing

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की खबर, अब फिजिकल हियरिंग शुरू, ऐसा होगा पूरा शेड्यूल

Punjab-Haryana High Court Physical Hearing

Punjab-Haryana High Court Physical Hearing

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के चलते जहां अलग-अलग क्षत्रों में वर्चुअल मोड (ऑनलाइन तरीके से) का सिस्टम अपनाना पड़ गया तो इस कड़ी में जनता को न्याय देने वाले कोर्ट्स भी वर्चुअल मोड में आ गए| वर्चुअल मोड में सुनवाई की जाने लगीं| लेकिन अब जब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है तो ऐसे में कोर्ट्स फिर से फिजिकल मोड में लौट रहे हैं| इस वक्त खबर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) की है| जहां, अब फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) शुरू होने जा रही है| सोमवार 14 फरवरी से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू हो जाएगी|

एक शेड्यूल के तहत होगी फिजिकल हियरिंग....

बतादें कि, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू तो होने जा रही है लेकिन एक शेड्यूल के तहत|  फिजिकल हियरिंग के लिए वाकायदा एक पूरा शेड्यूल जारी किया गया है| जिसके हिसाब से अलग-अलग बेंचेस सुनवाई कर सकेंगी| अभी 50% क्षमता के साथ ही फिजिकल हियरिंग शुरू की जा रही है| वर्चुअल मोड सिस्टम भी जारी रहेगा|

देखें पूरी अधिसूचना.....

Punjab-Haryana High Court Physical Hearing

Punjab-Haryana High Court Physical Hearing