Judges Transfers- हरियाणा-चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले; कई सिविल जज और सीजेएम प्रमोट, हाईकोर्ट से जारी ऑर्डर यहां देखिए
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा-चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले; कई सिविल जज और सीजेएम किए गए प्रमोट, हाईकोर्ट से जारी ऑर्डर यहां देखिए

Punjab-Haryana High Court Order Haryana-Chandigarh Judges Transfers

Punjab-Haryana High Court Order Haryana-Chandigarh Judges Transfers

Haryana Chandigarh Judges Transfers: हरियाणा-चंडीगढ़ में एक बार फिर जजों के तबादले हुए हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेशानुसार, 3 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसके अलावा कई सिविल जज और सीजेएम को प्रमोशन देते हुए उन्हें बतौर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज का पदभार देते हुए उनकी बदली की गई है।

हाईकोर्ट के रजिट्रार जनरल द्वारा जजों के तबादलों और प्रमोशन के संबंध में ऑर्डर कॉपी जारी कर दी गई है। ऑर्डर में कहा गया है कि, तब्दील हुए जजों को अपने वर्तमान तैनाती स्थल से तुरंत कार्यभार छोड़ देना चाहिए ताकि वहां भेजे गए नए जज अपना कार्यभार ग्रहण कर सकें। हालांकि, ऑर्डर में उन जजों के लिए एक और खास निर्देश है जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं।

ऑर्डर में कहा गया है कि वे सभी जज जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वे तब तक कार्यभार नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उनके स्थान पर दूसरे जज की जॉइनिंग न हो जाये। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े मामले तुरंत सक्षम क्षेत्राधिकार वाले दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।

लिंक पर क्लिक करें- Haryana-Chandigarh Judges Transfers