पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे शील नागु; MP हाईकोर्ट के सीनियर जज, SC ने नियुक्ति की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी
Punjab-Haryana High Court New Chief Justice Sheel Nagu Appointment
Punjab-Haryana HC New Chief Justice: मध्य प्रदेश (MP) हाईकोर्ट के सीनियर जज शील नागु अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जज शील नागु की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शील नागु को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने पर अपनी सहमति देते हुए राष्ट्रपति को नियुक्ति की सिफारिश भेजी है।
जज शील नागु के बारे में
1 जनवरी, 1965 को जन्मे मध्य प्रदेश (MP) हाईकोर्ट के सीनियर जज शील नागु ने बी.कॉम., एल.एल.बी. की पढ़ाई की है। इसके बाद शील नागु 5 अक्टूबर, 1987 को बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित हुए। इसके बाद उन्होने मध्य प्रदेश (MP) हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में नागरिक और संवैधानिक पक्षों पर अभ्यास किया। इसके बाद वह 27 मई, 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए। इसके बाद 23 मई, 2013 को वह स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।
मालूम रहे कि, इसी साल अक्तूबर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद स्थायी तौर पर खाली है। आखिरी चीफ जस्टिस रवि शंकर झा 13 अक्तूबर को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की सीनियर जज रितु बाहरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस यानि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। लेकिन जज रितु बाहरी की भी अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्ति हो गई है।