Punjab Harpal Cheema
BREAKING
दिल्ली चुनाव 2025 : इन 2 सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी 'चुनाव', सामने आई वजह प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात

पंजाब के वित्त मंत्री का पद संभालने वाले पहले दलित नेता बने हरपाल चीमा

Punjab Harpal Cheema

Punjab Harpal Cheema

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में पूर्व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा को पंजाब का वित्त मंत्री नियुक्त कर एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है| उल्लेखनीय है कि आज हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सिविल सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। वह पंजाब के खजाने का प्रबंधन करने वाले पहले दलित नेता भी बन गए हैं। उन्हें योजना, कार्यक्रम क्रियान्वयन, आबकारी एवं कराधान एवं सहकारिता मंत्री का प्रभार भी दिया गया है।

 गौरतलब है कि हरपाल सिंह चीमा को 2018 में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया था. हरपाल चीमा भी कोरोना महामारी के दौरान जनसेवा में लगे रहे। वहीं, भगवंत मान द्वारा मंत्रिमंडल के गठन से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आम आदमी पार्टी हरपाल चीमा को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रही है. ये कयास इसलिए लगते थे क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो एक दलित नेता को पंजाब का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हालांकि उन्हें पंजाब का उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट में सबसे महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभालकर एक बार फिर उनकी क्षमता पर भरोसा जताया है.