पंजाब सरकार का बहुत बड़ा एक्शन; लॉरेंस बिश्नोई जेल इंटरव्यू मामले में 2 DSP समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड, किस-किस पर गिरी गाज
Punjab Govt Suspend 7 Policemen Including 2 DSP
Punjab Govt Action: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का बहुत बड़ा एक्शन हुआ है। पंजाब सरकार ने जेल से इंटरव्यू की व्यवस्था करने के आरोप में 2 DSP समेत 7 पुलिसवालों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में डीएसपी गुरशेर सिंह संधू (PPS), डीएसपी समर वनीत (PPS), सब इंस्पेक्टर रीना ( CIA खरड़), सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू (AGTF), सब इस्पेक्टर (एल.आर.) शहनजीत सिंह (AGTF), ASI मुख्तियार सिंह, एचसी (एलआर) ओम प्रकाश शामिल हैं।
पुलिस कस्टडी में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू
बताया जाता है कि, जिस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक निजी चैनल के लिए टीवी इंटरव्यू सामने आया। उस समय वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस की कस्टडी में ही था। उसे सीआईए पुलिस स्टेशन, खरड़ की हिरासत में रखा गया था। बताया जाता है कि, इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर उसके इंटरव्यू की व्यवस्था की गई। लॉरेंस बिश्नोई के साथ इंटरव्यू की व्यवस्था करने के लिए सस्पेंड होने वाले ये पुलिसवाले शामिल रहे। इन सभी पर अब कार्रवाई की गई है।
लॉरेंस बिश्नोई के जेल इंटरव्यू पर सवाल उठे
लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी हरकत में आ गए। इस इंटरव्यू के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि इस बीच पंजाब पुलिस का कहना था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हुआ था। वहीं लॉरेंस बिश्नोई के जेल इंटरव्यू का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंचा। जिसके बाद इंटरव्यू की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। इससे पहले लॉरेंस दिल्ली, राजस्थान की जेल में बंद रह चुका है। वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। यहां वह कई दिनों तक रहा और उससे पूछताक्ष की गई। इसके बाद पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को फिर से दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया था।
लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है। कस्टडी में रहते हुए पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कई अहम खुलासे किए थे। उसने यह भी बताया था कि, उसके पास कितने एक्टिव शूटर हैं। उसने यह भी कहा था कि, धमकी बेचने का भी काम करता है। लॉरेंस बिश्नोई ने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। बिश्नोई ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के गैंगस्टर्स के साथ डील कर रखी है।
लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं। वहीं लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है। लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात कही जा रही है।
जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!