Punjab Govt Schools Mega PTM: पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में मेगा PTM; सरकार ने पेरेंट्स-टीचरों की कराई मुलाकात

पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में मेगा PTM; सरकार ने पेरेंट्स-टीचरों की कराई मुलाकात, CM मान बोले- हम सरकारी शिक्षा शानदार कर देंगे

Punjab Govt Schools Mega PTM

Punjab Govt Schools Mega PTM

पंजाब हाइलाइट्स

  • पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में मेगा PTM
  • दिल्ली से डिप्टी सीएम सिसोदिया भी पहुंचे
  • दावा- 10 लाख से अधिक पेरेंट्स शामिल हुए

Punjab Govt Schools Mega PTM : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा पर खूब जोर दे रही है| सरकार की निगाहें खासकर सरकारी स्कूलों पर हैं| जहां कई समस्याओं से अक्सर शिक्षा पिछड़ जाती है| बतादें कि, आप सरकार के ही एक नए कदम से आज पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में मेगा PTM (पेरेंट्स-टीचर मीटिंग) आयोजित की गई| इस दौरान स्टूडेंट्स के पेरेंट्स और उनके टीचरों में जो मुलाकात हुई| वह बेहद सराहनीय रही| पेरेंट्स इस पहल से काफी खुश नजर आए| पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर अपने विचार उनके टीचरों से कह पाए|

दिल्ली से डिप्टी सीएम भी पहुंचे

बतादें कि, पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहली बार हुई इस मेगा PTM में सीएम भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद भी पटियाला के एक सरकारी स्कूल पहुंचे| वहीं दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शिरकत की| सिसोदिया दिल्ली की सरकारी शिक्षा बदलने वालों में जाने जाते हैं| सरकार का दावा है कि, इस मेगा PTM में 20 हज़ार स्कूलों के स्टूडेंट्स के 10 लाख से अधिक पेरेंट्स शामिल हुए हैं|

Punjab Govt Schools Mega PTM
Punjab Govt Schools Mega PTM

CM मान बोले- हम सरकारी शिक्षा शानदार कर देंगे

मेगा PTM में CM मान ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स से खुद भी मुलाकात की और उनके विचारों और उनकी उम्मीदों को सुना| उनकी खुशी से रूबरू हुए| सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सिर्फ राज्य के सरकारी स्कूल ही शानदार नहीं कर रहे हैं| बल्कि उनके अंदर शिक्षा भी शानदार कर रहे हैं| पंजाब के सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है|

सीएम मान ने कहा कि, हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इतना योग्य बनाएंगे कि वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे| मान ने कहा कि, हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को रचनात्मकता की ओर भी ले जा रहे हैं| सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी|

Punjab Govt Schools Mega PTM
Punjab Govt Schools Mega PTM

जब पंजाब और देश का नाम रोशन हो रहा होगा

भगवंत मान ने कहा, पंजाब के सरकारी स्कूल सफलता की कहानियां आप बयां करेंगे क्योंकि इनमें सरकारी शिक्षा हासिल करने वाले बच्चे आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे और वह दिन दूर नहीं जब इनकी अपनी मेहनत से पंजाब राज्य और देश का नाम रोशन हो रहा होगा|

Punjab Govt Schools Mega PTM
Punjab Govt Schools Mega PTM