Punjab Petrol-Diesel Prices Increases: पंजाब में महंगाई का झटका; पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

पंजाब में महंगाई का झटका; राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल किया महंगा, जानिए कितनी बढ़ी कीमत?

Punjab Govt Increases Petrol-Diesel Prices

Punjab Govt Increases Petrol-Diesel Prices

Punjab Govt Increases Petrol-Diesel Prices: पंजाब में लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिसके बाद पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। वैट बढ़ने के बाद पंजाब में पेट्रोल की कीमत 99 रुपए के करीब और डीजल की कीमत 89 रुपए के आसपास पहुंच गई है। बताते हैं कि, बीते शनिवार को हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला ले लिया गया था। लेकिन सरकार की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई।

फिलहाल, पंजाब सरकार ने अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। इस बढ़ोतरी से पंजाब सरकार के खाते में अच्छी-खासी रकम आ जाएगी। क्योंकि पेट्रोल व डीजल की खपत काफी ज्यादा होती है। सरकार को सीधे तौर पर इससे फायदा होने वाला है।

फरवरी में 90 पैसे का सैस लगाया

बतादें कि, इससे पहले फरवरी में पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का सैस लगाया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया था। आम आदमी पार्टी के पंजाब की सत्ता में आने के बाद से राज्य की जनता पर लगाया गया यह पहला टैक्स था। जिसे लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा था। दरअसल, पंजाब में कांग्रेस की सरकार के वक्त चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम रहते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में काफी कटौती की गई थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब में बदमाशों की खौफनाक वारदात; घर में घुसकर डॉक्टर का Murder किया, बोले- 5 लाख लाओ, नहीं मिले तो मार दिया