पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान; राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, 2 तारीखों में रहेगा अवकाश
Punjab Govt Declares Public Holiday Latest Update
Punjab Public Holiday: पंजाब में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर छुट्टी रखी जाएगी। यानि इस दौरान सरकार से संबन्धित सभी विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा।
इसके अलावा पंजाब में 30 अक्टूबर को एक और छुट्टी का ऐलान हुआ है। हालांकि, यह छुट्टी सिर्फ पंजाब के अमृतसर में रहेगी। दरअसल, गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर अमृतसर में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
हरियाणा में भी रखी गई छुट्टी
मालूम रहे कि, इससे पहले हरियाणा में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया था। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सार्वजनिक कार्यालयों में छुट्टी ऐलान कर दी थी।