Punjab Governor Purohit Reserved Three Bills For Consideration of President
BREAKING

पंजाब में गवर्नर और सरकार में फिर ठनी; बनवारी लाल पुरोहित ने ये 3 बिल रोके, राष्ट्रपति के विचार के लिए रिजर्व किए

Punjab Governor Purohit Reserved Three Bills For Consideration of President

Punjab Governor Purohit Reserved Three Bills For Consideration of President

Punjab Governor Reserved Three Bills: पंजाब में सरकार और गवर्नर के बीच तकरार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अब एक बार फिर इस तकरार में तल्खी और बढ़ सकती है। दरअसल, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार के विधानसभा से पास 3 बिलों को रोक लिया है। गवर्नर ने ये तीनों बिल भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के अनुसार राष्ट्रपति के विचार लिए रिजर्व किए हैं। गवर्नर द्वारा पंजाब सरकार के जिन तीनों बिलों को रिजर्व किया गया है वे तीन बिल निम्न लिखित हैं...

  • 1. Punjab Universities Laws (Amendment) Bill, 2023
  • 2. Sikh Gurudwaras (Amendment) Bill, 2023.
  • 3. Punjab Police (Amendment) Bill, 2023.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मंजूरी नहीं

बता दें कि, अभी पिछले दिनों ही जब गवर्नर ने पंजाब सरकार के 19-20 जून के विधानसभा सत्र को असंवैधानिक बताते उस दौरान पास बिलों को मंजूरी नहीं दी थी तो पंजाब सरकार इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई की और गवर्नर को आदेश दिया कि बिलों को मंजूरी दी जाये। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, विधानसभा सत्र को असंवैधानिक कहना ठीक नहीं है। गवर्नर को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें जनता ने नहीं चुना है। सुप्रीम कोर्ट ने गवर्नर को काफी फटकार भी लगाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को भी संवैधानिक दायरे से चलने को कहा था।