Gulab Kataria met Rajnath Singh- पंजाब गवर्नर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की; क्यों मिले गुलाब चंद कटारिया?

पंजाब गवर्नर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की; कार्यभार संभालने के एक दिन बाद दिल्ली दौरा, क्यों मिले गुलाब चंद कटारिया?

Punjab Governor Gulab Chand Kataria met Defence Minister Rajnath Singh

Punjab Governor Gulab Chand Kataria met Defence Minister Rajnath Singh

Gulab Kataria met Rajnath Singh: बनवारी लाल पुरोहित की विदाई के साथ गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। एक दिन पहले बुधवार को कटारिया ने गवर्नर पद की शपथ ली थी। वहीं शपथ लेने के अगले दिन कटारिया दिल्ली दौरे पर निकल गए। दरअसल, गुलाब चंद कटारिया ने वीरवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। कटारिया का कहना है कि, वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करने आये थे।

Gulab Kataria met Rajnath Singh

 

रक्षा मंत्री के साथ सीमावर्ती इलाकों पर चर्चा

हालांकि, माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान गुलाब चंद कटारिया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पंजाब के सीमावर्ती इलाकों पर चर्चा भी की गई है। पाकिस्तान के सीमा से लगते पंजाब के कई इलाके काफी संवेदनशील हैं। ऐसे में इन इलाकों को लेकर आने वाले दिनों में गवर्नर कटारिया दौरे भी कर सकते हैं। पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित अपने कार्यकाल के दौरान कई बार पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर जाते रहे हैं और समय-समय पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट देते रहे हैं।

Gulab Kataria met Rajnath Singh

 

दूसरी बार गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया की गिनती बीजेपी के मोस्ट सीनियर नेताओं में होती है। कटारिया मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर शहर से हैं। वह 1977 में राजस्थान के उदयपुर शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वह यहां से कई बार विधायक चुने गए। वहीं कटारिया ने साल 1998 में उदयपुर छोड़कर बड़ी सादड़ी से भी चुनाव जीता था।

इसी के साथ कटारिया राजस्थान में शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सहित दो बार गृहमंत्री रहे हैं। वहीं कटारिया 2023 में पहली बार असम के 31वें राज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद से वह असम के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाले रहे थे. वहीं अब गुलाब चंद कटारिया को दूसरी बार गवर्नर बनाया गया है। अब कटारिया को पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। 28 जुलाई को राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी।


यह भी पढ़ें- ''मैं किसी से अपनी तुलना नहीं करता''; पूर्व गवर्नर और पंजाब सीएम के टकराव पर क्या बोल गए नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया, जान लीजिए