पंजाब में गवर्नर के काफिले के साथ बड़ा हादसा; अमृतसर के दौरे पर जा रहे थे बनवारी लाल, अचानक गाड़ी का टायर फटा और फिर...
Punjab Governor Banwari Lal Purohit Convoy Major Accident
Punjab Governor Convoy Accident: पंजाब में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के काफिले के साथ बड़ा हादसा हुआ है। काफिले की एक गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मौजूद 3 सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह है कि, सुरक्षाकर्मियों की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। साथ ही इस हादसे में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद थोड़ी देर में गवर्नर पुरोहित अपने तय दौरे के लिए रवाना हो गए थे।
अचानक गाड़ी का टायर फटा और फिर...
जानकारी के अनुसार, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित का काफिला उस वक्त हादसे का शिकार हुआ, जब पुरोहित पठानकोट से अमृतसर जा रहे थे। जैसे ही गवर्नर घरिंडा के पास पहुंचे तो इसी दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात होकर चल रही सीआरपीएफ़ सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी का टायर अचानक से फट गया। जिसके बाद कार तेजी के साथ सीधा डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के अगले हिस्से को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर थे पुरोहित
गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पिछले काफी समय से पंजाब में सीमावर्ती जिलों का दौरा कर रहे हैं। वह इन जिलों में पहुंचकर सरहदी क्षेत्रों का जायजा लेते हैं। इन क्षेत्रों में ड्रग्स को लेकर पुरोहित ने कड़े निर्देश जारी किए हुए हैं। बुधवार को भी बनवारी लाल पुरोहित अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर थे। पुरोहित का कहना है कि, उनके लिए पंजाब के 6 जिलों की सुरक्षा का जायजा लेना मकसद है। क्योंकि ये जिले पाकिस्तान से सटे हुए हैं। पुरोहित ने कहा कि, सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी सतर्कता के साथ अच्छा काम कर रहीं हैं। इन जिलों में काफी मात्र में ड्रग्स भी पकड़ी जा रही है। ड्रग्स पर रोक लगाने का एक्शन जारी है।