पंजाब सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील: डॉ. बलजीत कौर
- By Vinod --
- Thursday, 14 Sep, 2023
Punjab Government working for all-round development of children
Punjab Government working for all-round development of children- चंडीगढ़I मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास की वचनबद्धता के अंतर्गत काम करते हुए बच्चों के कल्याण सम्बन्धी अलग-अलग योजनाओं को लागू करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंजाब सरकार राज्य के बच्चों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिससे बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए नयी योजनाएँ और योजनाएँ बनाई जा सकें और कोई भी बच्चा इन लाभों से वंचित न रहे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी उद्देश्य के अंतर्गत ‘बाल अधिकारों बाल रक्षा’ विषय पर महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मैगसीपा) चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय वर्कशॉप करवाई गई। इसमें मिशन वातसल्या स्कीम के अधीन काम कर रहे हितधारक जि़ला बाल सुरक्षा अधिकारी, बाल सुरक्षा अधिकारी, काउंसलर. मेंबर बाल कल्याण समिति, मैंबर, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि, जि़ला लीगल सर्विस अथॉरिटी और स्पैशल जुवेनाइल पुलिस अफसरों द्वारा भाग लिया गया।
मंत्री द्वारा इस प्रोग्राम में आए सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल शोषण, बाल मज़दूरी, बाल भीखारी ऐसे मुद्दे हैं, जिनके कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि हरेक बच्चे को उनके अधिकारों के अंतर्गत शिक्षा, मेडिकल सुविधाएं और जि़ंदगी व्यतीत करने के लिए वित्तीय सहायता जैसी सुविधाएं दी जाएँ तो हर बच्चे को सुरक्षित भविष्य देते हुए देश का बेहतरीन और कामयाब नागरिक बनाया जा सकता है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, की डायरैक्टर श्रीमति माधवी कटारिया द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और हितधारकों का स्वागत किया गया और इस कार्यक्रम के उद्देश्यों संबंधी अवगत करवाया। उनके द्वारा विभाग के हितधारक बाल कल्याण समिति, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, जि़ला बाल सुरक्षा यूनिट और चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूटस द्वारा किए जा रहे बच्चों से सम्बन्धित कार्यों और उनको शिक्षा, वोकेशनल प्रशिक्षण, खेल आदि में मेनस्ट्रीम करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों संबंधी बताया और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
पंजाब सरकार मिशन वातसल्या स्कीम के अधीन बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है, जिससे बच्चों को राज्य में किसी भी तरह की कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े। बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं सम्बन्धी सूचना विभाग की वेबसाइट sswcd@punjab.gov.in पर उपलब्ध है।
इस मौके पर श्री कंनवरदीप सिंह, चेयरपर्सन, पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा आयोग, डॉ. ऊमा एस. नायक चेयरपर्सन एन.जी.ओ इंडियन चाइल्ड ऐब्यूज़ एंड नैगलैक्ट एंड चाइल्ड लेबर, नयी दिल्ली, डॉ. राजीव सेठ ऐडवाइजर, श्री बलजिन्दर सिंह मान, सी.जे.एम-कम-सचिव डालसा, एस.ए.एस नगर और बचपन बचाओ आंदोलन के डायरैक्टर श्री वी.एस. शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।