पंजाब सरकार लुधियाना के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर ख़र्च करेगी तकरीबन 42.37 करोड़ रुपए: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

पंजाब सरकार लुधियाना के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर ख़र्च करेगी तकरीबन 42.37 करोड़ रुपए: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Beautification and Development Works

Beautification and Development Works

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश  
लुधियाना की बड़ी आबादी को मिलेगा इन विकास कार्यों का लाभ  

चंडीगढ़, 11 दिसंबर: Beautification and Development Works: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार(Government of Punjab) दिन-ब-दिन राज्य निवासियों को बुनियादी सुविधाएँ(basic features) और प्रदूषण मुक्त/स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने(To provide pollution free/clean environment) के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी श्रृंखला के तहत पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।  
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पंजाब सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि लुधियाना के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर तकरीबन 42.37 करोड़ रुपए ख़र्च करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्धी विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।  
अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि म्युनिसिपल ठोस कचरे की ढुलाई के लिए सेकंडरी स्टोरेज और हुक लोडरों के लिए पोर्टेबल कॉम्पैक्टरों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और चालू करने के लिए तकरीबन 27.67 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें संचालन और रख-रखाव का कार्य भी शामिल होगा। इसके अलावा गुरुद्वारा गुरू अर्जुन देव जी से लोहारा पुल तक सिद्धवां नहर के साथ-साथ फुटपाथ और चारदीवारी के निर्माण के लिए तकरीबन 2.30 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे।  
मंत्री ने बताया कि इसके अलावा गुरू नानक स्टेडियम, लुधियाना में ग्लोबल कैटेगरी एथलेटिक ट्रैक को रिले करने के लिए करीब 7.75 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसके साथ ही ईस्टमैन चौक से गाँव कंगनवाल ( दोनों तरफ़) 60 एम.एम. टाईलें प्रदान करने एवं लगाने का कार्य भी किया जाएगा, जिस पर करीब 1.76 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे।  
उन्होंने कहा कि इसी तरह लुधियाना के जयमल सिंह रोड पर बसंत पार्क से गली नं. 23 तक आर.सी.सी. सडक़ के निर्माण के लिए करीब 1.42 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे और वार्ड नं. 2 में शहीद भगत सिंह जी गेट के निर्माण के लिए करीब 11.65 लाख रुपए ख़र्च किए जाएंगे।  
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए करीब 1.37 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे।  
कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह ने कहा कि मान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता राज्य के निवासियों को बुनियादी सुविधाएँ और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाना है।  
मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का उद्देश्य राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना है, इसलिए यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।  
मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित बनाएँ।

यह पढ़ें: