Punjab Government U-Turn on Manisha Gulati

पंजाब सरकार का यू-टर्न; मनीषा गुलाटी बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद फैसला वापिस

Punjab Government U-Turn on Manisha Gulati

Punjab Government U-Turn on Manisha Gulati

Punjab Government U-Turn on Manisha Gulati: मनीषा गुलाटी पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनी रहेंगी। पंजाब सरकार ने उनके कार्यकाल को खत्म करने का फैसला वापिस ले लिया है। जिसकी जानकारी सरकार द्वारा हाईकोर्ट में दी गई है। दरअसल, मनीषा गुलाटी का कार्यकाल समय से 6 महीने पहले ही खत्म कर दिया गया था। जिसके बाद मनीषा गुलाटी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पंजाब सरकार के इस फैसले को चुनौती दी थी।

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया

इधर, मनीषा गुलाटी के इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था और विस्तृत जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने बुधवार को अगली सुनवाई रखी थी। जहां अब इस सुनवाई में पंजाब सरकार यू-टर्न लेते हुए दिखी। सरकार ने हाईकोर्ट को मनीषा गुलाटी पर फैसला वापिस लेने की जानकारी दी।

2018 में हुई थी नियुक्ति

कैप्टन अमरिंदर सिंह की तत्कालीन सरकार में मनीषा गुलाटी की पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति हुई थी। 2018 में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद साल 2020 में उनके कार्यकाल में तीन साल की बढ़ोतरी भी की गई थी।

यह पढ़ें- ढाबे के फ्रिज में युवती की लाश; वैलेंटाइन डे पर दिल्ली से आई खौफनाक खबर, एक और सनकी प्रेमी ने 'श्रद्धा हत्याकांड' दोहरा दिया