प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी: हरजोत सिंह बैंस
Harjot Singh Bains
1 करोड़ 46 लाख 44 हज़ार रुपए ख़र्च कर सरकारी स्कूलों के 75,000 विद्यार्थियों को करवाया जाएगा यह दौरा
चंडीगढ़, 23 नवंबर: Harjot Singh Bains: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार(Government of Punjab) द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के मन में प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों(reputed higher educational institutions) में शिक्षा हासिल करने का उत्साह लाने और इन संस्थानों से अवगत करवाने के मकसद से प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों(higher educational institutions) का दौरा करवाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ दी।
उन्होंने बताया कि इस निर्णय से 3661 सरकारी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों(Senior Secondary Schools) के 9वीं से 12वीं तक 20 विद्यार्थियों (5 विद्यार्थी प्रति कक्षा) को इन शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करवाने के लिए 1 करोड़ 46 लाख 44 हज़ार ख़र्च करेगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रति विद्यार्थी शिक्षा विभाग, पंजाब द्वारा प्रति विद्यार्थी के लिए कुल 200 रुपए की राशि जारी की है और कुल 75,000 विद्यार्थी साइंस सिटी, आई.आई.टी. जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे।
स. बैंस ने बताया कि इस कार्य के लिए जि़ला अमृतसर को 9.12 लाख, बरनाला को 3.68 लाख, बठिंडा को 8 लाख, फरीदकोट को 3.48 लाख, फतेहगढ़ साहिब को 3.20 लाख, फाजिल्का को 6 लाख, फिऱोज़पुर को 4.88 लाख, गुरदासपुर को 8.08 लाख, होशियारपुर को 10.60 लाख, जालंधर को 11.20 लाख, कपूरथला को 5.32 लाख, लुधियाना को 14 लाख, मलेरकोटला को 2.20 लाख, मानसा को 5.20 लाख, मोगा को 6.56 लाख, मोहाली को 4.40 लाख, श्री मुक्तसर साहिब को 6.16 लाख, नवांशहर को 4.12 लाख, पठानकोट को 3.20 लाख, पटियाला को 8.32 लाख, रोपड़ को 4.64 लाख, संगरूर को 7.04 लाख, तरनतारन को 7.04 लाख रुपए की जि़ला अनुसार राशि जारी की गई है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: