पंजाब में G20 सम्मेलन रद्द होने का मामला; सरकार बोली- क्यों अफवाह फैला रहे हो? ऐसी बातें बिलकुल गलत हैं
Punjab Government on G20 Cancellation News
Punjab Government on G20 Cancellation News: पंजाब में G20 सम्मेलन के रद्द होने की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि, राज्य में हो रहीं आपराधिक घटनाओं और पिछले दिनों हुए अजनाला थाना कांड को देखते हुए अमृतसर में G20 सम्मेलन नहीं किया जाएगा। लेकिन पंजाब सरकार ने ऐसी सभी चर्चाओं को सिर्फ अफवाह बताया है।
पंजाब सरकार का कहना है कि, पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर हमारी पूरी मुस्तैदी है और अमृतसर में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन को रद्द करने की चर्चा अफवाह है. सरकार ने इसे भ्रामक, निराधार और तर्कहीन बताया है। पंजाब सरकार ने कहा कि, G20 शिखर सम्मेलन अपने तय शेड्यूल पर 15-20 मार्च के बीच अमृतसर में ही आयोजित किया जाएगा।