पंजाब में लगातार 2 दिन सार्वजनिक छुट्टी; बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज, अक्टूबर महीने में कई त्योहार, छुट्टियों की भरमार
Punjab Government Declares 2 Days Holiday Gandhi Jayanti Agrasen Jayanti
Punjab Public Holidays: अक्टूबर महीने में कई त्योहार हैं और छुट्टियों की भरमार है। ऐसे में महीने की शुरुवात में ही पंजाब में लगातार 2 दिन सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली है। दरअसल, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इस दौरान पंजाब में भी गांधी जयंती पर सरकारी छुट्टी रहने वाली है और सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
इसके बाद अगले ही दिन 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि कलश-स्थापना के अवसर पर पंजाब में सरकारी छुट्टी रखी जाएगी। ऐसे में लगातार दूसरे दिन 3 अक्टूबर को भी पंजाब भर में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे और सरकारी दफ्तरों में कामकाज नहीं होगा।
2 अक्टूबर को शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जहां पूरे देश में सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे तो वहीं साथ ही में सभी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। क्योंकि यह दिन सरकार की तरफ ड्राई डे घोषित किया गया है। गांधी जयंती के मौके पर सभी बैंकों में भी कामकाज बंद रहेगा। वैसे भी अक्टूबर महीने में बैंक कई दिनों बंद रहने वाले हैं।
अक्टूबर महीने में कई त्योहार, छुट्टियों की भरमार
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, अक्टूबर में बैंकों की कुल 15 दिन छुट्टी रहेगी, जिसमें सभी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार भी शामिल हैं। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के स्थानीय त्योहारों पर भी निर्भर करेंगी। अलग-अलग स्थानों पर छुट्टियों की तिथियों में अंतर हो सकता है।
बता दें कि अक्टूबर में गांधी जयंती से छुट्टियों की शुरुवात हो रही है और इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, जैसे कई बड़े त्योहार होने के चलते सरकारी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा।