Punjab Government Decision: मान सरकार का पंजाब के ट्रांसपोर्टरों के लिए बड़ा ऐलान, पढ़ें क्या?
Punjab Government Decision regarding Transporters
Punjab Government Decision : पंजाब में मान सरकार ने अब ट्रांसपोर्टरों के लिए बड़ा फैसला (CM Bhagwant Big Decision) लिया है| जिसका ऐलान शनिवार को किया गया| मान सरकार ने उन ट्रांसपोर्टरों (Punjab Transporters) को बहुत बड़ी राहत दी है जिनका टैक्स बकाया है| मान सरकार ने ऐलान किया है कि अगले 25 अप्रैल से 24 जुलाई यानि अगले तीन महीने तक टैक्स बकाया रखने वाले ट्रांसपोर्टर्स बिना जुर्माने के अपना टैक्स भर सकेंगे| ट्रांसपोर्टर्स को ये अहम मौका दिया जा रहा है| उनसे बकाया टैक्स पर लगने वाला कोई जुर्माना नहीं वसूला जायेगा| वह सिर्फ टैक्स की राशि जमा कर सकते हैं| फिलहाल, टैक्स बकाया रखने वाले ट्रांसपोर्टर्स के लिए मान सरकार का यह फैसला काफी राहत भरा है|
सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट...
इधर, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए पंजाब के ट्रांसपोर्टरों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही है| मान ने ट्वीट में लिखा- ''आज हम अपने ट्रांसपोर्टर साथियों से किया वादा पूरा कर रहे हैं| करोना के कारण जो भी ट्रांसपोर्टर मोटर टैक्स नहीं भर पाए, अब वो अगले 3 महीने तक बिना पेनल्टी या एरियर बकाया टैक्स भर सकेंगे| ट्रांसपोर्टर्स हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, हम हर ज़रूरत के वक्त उनके साथ खड़े हैं''|
'आप पंजाब' के ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी...
ध्यान रहे कि, 'आप पंजाब' के ट्विटर हैंडल से यह बड़ी जानकारी दी गई थी कि CM भगवंत मान पंजाब के ट्रांसपोर्टरों के लिए आज एक अहम फैसला लेने जा रहे हैं| सीएम मान प्रदेश में ट्रांसपोर्टरों के कल्याण के लिए अहम ऐलान करेंगे और अब सीएम मान का वो फैसला सामने आ गया| बतादें कि, सरकार बनते ही CM भगवंत मान ने पंजाब के लिए बड़े-बड़े फैसलों की झड़ी रखी है| सीएम मान द्वारा अबतक अलग-अलग सेक्टर के लिए कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं|