Punjab Government Committed To Encourage Para Sportsmen
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब सरकार पैरा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध: मीत हेयर  

Punjab Government Committed To Encourage Para Sportsmen

Punjab Government Committed To Encourage Para Sportsmen

Punjab Government Committed To Encourage Para Sportsmen- खेल के क्षेत्र में पंजाब का खोयी हुई शान बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई खेल नीति बनाई जा रही है जिसमें सभी खेलों को प्रमुखता देने के साथ-साथ पैरा स्पोटर््स पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा कही।  

खेल मंत्री ने आगे कहा कि पैरा खिलाडिय़ों ने राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले थोड़े अरसे में पंजाब के पैरा खिलाडिय़ों ने पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा एथलैटिक्स और पैरा बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन किया है।

पंजाब के खिलाडिय़ों ने कुल आठ स्वर्ण, पाँच रजत और 15 काँस्य पदकों समेत कुल 28 पदक जीते। उन्होंने सभी पदक विजेताओं को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि नयी खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और खिलाडिय़ों की फीडबैक के अनुसार नीति बनाई जा रही है।  

मीत हेयर ने आगे विवरण जारी करते हुए बताया कि लखनऊ में हुई नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पंजाब के संजीव कुमार ने एक-एक स्वर्ण, रजत और काँस्य, राज कुमार ने दो काँस्य और शबाना ने दो काँस्य पदक जीते। इसी तरह गुजरात में हुई जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में निशा ने एक रजत और दो काँस्य, प्रवीन कुमार ने एक रजत और एक काँस्य और गुरहरमनदीप सिंह ने दो काँस्य पदक जीते।

पुणे में नेशनल पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में मिथन ने एक स्वर्ण, करनदीप कुमार ने एक रजत और एक काँस्य, गुरवीर सिंह ने दो काँस्य, मुहम्मद यसीर ने एक रजत और अनायआ बांसल ने एक काँस्य पदक जीते। नयी दिल्ली में हुई सीनियर और जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में परमजीत कुमार, गुरसेवक सिंह, वरिन्दर सिंह, मुहम्मद नदीम, जसप्रीत कौर और सीमा रानी ने स्वर्ण और कुलदीप सिंह एवं सुमनदीप ने काँस्य पदक जीते।