Punjab government closed toll plazas
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

पंजाब सरकार ने टोल प्लाज़े बंद करवा के आम लोगों की लूट रोकी: हरभजन सिंह ई. टी. ओ.

Punjab government closed toll plazas

Punjab government closed toll plazas

Punjab government closed toll plazas- मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान 9 टोल प्लाज़े बंद करवा के आम लोगों की लूट रोक दी है।

इस कदम पर तसल्ली प्रकट करते हुये पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने कहा कि राज्य के लोगों हितों को मुख्य रखते हुये यह टोल प्लाज़े बंद किये गए हैं और आने वाले दिनों में ऐसे और टोल भी बंद करवाए जाएंगे।

स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि मौजूदा पंजाब सरकार ने एक वर्ष के दौरान कीरतपुर साहिब-नंगल-ऊना 1 होशियारपुर-टांडा 1 लुधियाना-संगरूर 2 हाईलैवल मखू ब्रिज 1 बलाचौर-दसूहा (बलाचौर- गड़शंकर-होशियारपुर-दसूहा) 3 और पटियाला- समाना-पातड़ां 1 आदि कुल 9 टोल प्लाज़े बंद करवाए हैं, जो समझौतें की सभी शर्तों से तरफ़ जाकर लोगों की लूट कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने स्वार्थ करके डिफालटरों की ढाल बन कर काम किया और टोल प्लाज़ा कंपनियों की मनमानियों को नजरअन्दाज किया। उन्होंने कहा कि बंद करवाए गए टोल प्लाज़े समझौते के अंतर्गत सेवा नहीं दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित प्लाजों पर समझौते के बावजूद एंबुलेंस और रिकवरी वैनों का कोई प्रबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इन टोल प्लाज़ा कंपनियों की इन अनियमितताओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों के हितों को सुरक्षित रख रही है और भविष्य में भी रखेगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने कार्यकाल संभालते ही लोक हित के फ़ैसले लिए हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में राज्य के 28 हज़ार नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ, 300 यूनिट तक प्रति महीना मुफ़्त बिजली, 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत और फ़सल के नुकसान का मुआवज़ा तुरंत जारी करना आदि फ़ैसले राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: फ़तेहगढ़ साहिब में महिला का ’मानव बलिदान’ करने की कोशिश के दोष अधीन दो व्यक्ति गिरफ़्तार