Punjab Government Closed 3 Toll Plaza

पंजाब में ये 3 टोल आज रात से बंद; मान सरकार का फैसला, लोगों की जेब में बचेंगे पैसे

Punjab Government Closed 3 Toll Plaza

Punjab Government Closed 3 Toll Plaza

Punjab Government Closed 3 Toll Plaza: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लगातार टोल प्लाजा बंद किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे कर अबतक कई टोल प्लाजा मान सरकार बंद कर चुकी है और अब फिर से एक ऐसा ही फैसला लिया गया है। अब होशियारपुर और नवांशहर के तीन टोल प्लाजा बंद किए जा रहे हैं।

होशियारपुर में दो नंगल शहीदां और मानगढ़ टोल व नवांशहर का मजारी टोल आज रात से बंद हो जाएगा। इन टोल पर संबंधित कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर मान सरकार ने यह फैसला लिया है। बताया जाता है कि, तीनों टोल प्लाजा एक ही कंपनी हैंडल कर रही थी। फिलहाल आज रात 12 बजे के बाद से इन तीनों टोल पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा।

हाल ही में होशियारपुर में लाचोवाल टोल प्लाजा बंद किया था

मालूम रहे कि, पिछले साल दिसंबर में CM भगवंत मान ने होशियारपुर में लाचोवाल टोल प्लाजा को बंद कर दिया था। सीएम मान के मुताबिक, टोल कंपनी सरकार की शर्तों का पालन नहीं कर रही थी। इसलिए जब  कंपनी का एग्रीमेंट सरकार के साथ खत्म हुआ तो कंपनी को बर्खास्त कर टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया।

सीएम मान ने उस दौरान कहा था कि, दुख की बात है कि जिस जनता के पैसों से सड़कें बनीं। उसी जनता को अबतक लूटा जा रहा था। लेकिन अब हम यह सब नहीं देने होंगे। आने वाले समय में सरकार ऐसे और एक्शन लेगी।

यह पढ़ें- गुरुग्राम में हैवानियत; मॉल के बेसमेंट में युवती का रेप, जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया था, पार्किंग में खड़ी कार के अंदर वारदात की

 

यह पढ़ें- 75 IPS अफसरों के तबादले; ADG से लेकर IG,DIG और कई SP बदले गए, पूरी लिस्ट देखें