नए साल के पहले दिन पंजाब के लिए खुशखबरी; मान सरकार ने ये प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदा, 1080 करोड़ कीमत, CM बोले- अब बिजली सस्ती पड़ेगी
Punjab Government Bought Goindwal Sahib Private Thermal Plant
Goindwal Sahib Thermal Plant: नए साल के पहले ही दिन सीएम भगवंत मान ने पंजाब को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम मान ने बताया कि, पंजाब सरकार ने गोइंदवाल साहिब का प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद लिया है। इस प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदने में 1080 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह थर्मल प्लांट 540 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है। इस प्लांट में 270-270 मेगावाट के 2 यूनिट हैं। बता दें कि, सीएम मान ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।
देश का सबसे सस्ता सौदा
सीएम मान ने कहा कि, पंजाब सरकार ने जिस कीमत पर इस प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदा है। उस कीमत को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह देश का सबसे सस्ता सौदा है। सीएम मान ने कहा कि इससे पहले जो 4 थर्मल प्लांट खरीदे गए उन से ये सबसे सस्ता है। उन थर्मल प्लांट की 3 करोड़ रुपये से ऊपर पर मेगावाट खरीद हुई है। जबकि इस प्राइवेट थर्मल प्लांट की 2 करोड़ रुपये पर मेगावाट खरीद हुई है। सीएम मान ने बताया कि ये थर्मल प्लांट सात साल पुराना है और अभी इसकी उम्र 18-19 साल तक है लेकिन मेंटीनेंस से इसकी उम्र और बढ़ाई जा सकती है। सीएम मान ने कहा कि, जून 2023 में कैबिनेट ने इस प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद आगे की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लग गया।
CM मान बोले- अब बिजली सस्ती पड़ेगी
सीएम भगवंत मान का कहना है कि, पहले तीन प्राइवेट और दो सरकारी थर्मल प्लांट थे लेकिन अब तीन सरकारी और दो प्राइवेट थर्मल प्लांट हो गए हैं। गोइंदवाल साहिब के प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदने के बाद अब बिजली सस्ती पड़ेगी। क्योंकि कोयला भी सरकार का है। सीएम मान ने बताया कि, अब तक इस प्लांट से बिजली खरीदने में औसतन यूनिट कीमत 7.8 रुपये खर्च हो रहे थे लेकिन अब 4.50 रूपए यूनिट बिजली पड़ेगी। इस हिसाब से साल में पंजाब सरकार के 300 से 500 करोड़ रुपये बचेंगे। सीएम मान ने कहा कि ये पंजाब की जनता के रुपये हैं जो बर्बाद न करके अन्य कामों में लगाए जाएँगे। इन पैसों से युवाओं को नौकरी मिलेंगी। उनकी सैलरी बढ़ेगी और अन्य काम होंगे।
दिवालिया हो गई थर्मल प्लांट को चलाने वाली कंपनी
गोइंदवाल साहिब का यह थर्मल प्लांट अब तक प्राइवेट कंपनी जी.वी.के. थर्मल के पास था। लेकिन थर्मल प्लांट को चलाते वाली यह कंपनी दिवालिया हो गई। उस पर काफी ज्यादा कर्ज चढ़ गया। जिसके बाद पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने इस प्लांट को 1080 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अब इस निजी प्लांट के सरकारी प्लांट बनने के बाद सरकार के लिए इसे चलाना आसान हो जाएगा और इससे सस्ती बिजली मिल सकेगी। पंजाब सरकार के इसे खरीदने के बाद इसका नाम गुरु अमरदास थर्मल पावर प्लांट गोइंदवाल होगा।
ਨਵਾਂ ਸਾਲ, ਨਵੀਂ ਉਮੀਦ, ਨਵੀਂ ਆਸ ਪੰਜਾਬ ਸਿਰਜ ਰਿਹੈ ਨਵਾਂ ਇਤਿਹਾਸ... ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਦਾ ਤੋਹਫ਼ਾ..ਅਹਿਮ ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਪੰਜਾਬ ਭਵਨ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ Live... https://t.co/8cZsFlcIvo