Punjab HMPV Virus Update: पंजाब में लोगों को मास्क पहनने की सलाह; HMPV Virus पर सरकार अलर्ट

पंजाब में लोगों को मास्क पहनने की सलाह; HMPV Virus पर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का बयान- हम पूरी तरह तैयार

Punjab Government Alert Regarding HMPV Virus Minister Dr. Balbir Singh

Punjab Government Alert Regarding HMPV Virus Minister Dr. Balbir Singh

Punjab HMPV Virus Update: चीन के बाद भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है और निगरानी बढ़ा दी गई है। केंद्र ने सभी राज्यों को भी इसके संबंध में सतर्क रहने को कहा है। जहां इसी कड़ी में अब पंजाब सरकार भी HMPV Virus पर अलर्ट मोड में आ गई है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है। खासकर बच्चों-बुजुर्गों और बीमारी से ग्रसित लोगों को मास्क जरूर पहनने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, HMPV वायरस कोरोना की तरह नहीं है। यह एक साधारण और हल्का वायरस है। इसलिए लोगों को कोई घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब में अभी HMPV वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। पंजाब सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के प्रसार के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। इसके लिए हमारे पास पूरे इंतजाम हैं। हमारे अस्पताल तैयार हैं, बेड्स तैयार हैं और सारे इमर्जेंसी उपकरण भी रेडी हैं। दवाइयां भी मौजूद हैं।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, इस वायरस की हमने टेस्टिंग शुरू कर दी है। हम इलाज के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें कोई टेंशन या चिंता वाली बात नहीं है। सिंह ने बताया कि, जो बच्चे 1 साल से छोटे हैं, जिनकी इम्यूनिटी विकसित नहीं होती और जो 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं। या किसी को शुगर, अस्थमा, खांसी-जुकाम या अन्य कोई बीमारी है तो वे डॉक्टरों से सलाह लें। बाकी जो नॉर्मल लोग हैं वो अपना काम पहले की तरह ही करते रहें। वे पैनिक न हों।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, कोरोना एक नया वायरस था। ये नया वायरस नहीं है। ये 20 साल पुराना वायरस है। पहले से ही इसके मामले सामने आते रहे हैं। इस वायरस से बचाव के लिए लोग सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर जायें। ताकि हवा के जरिए किसी और से उन्हें ये वायरस न हो। इसके साथ ही शुगर, अस्थमा, खांसी-जुकाम या अन्य कोई बीमारी लोग अपने घर से कम ही बाहर निकलें और निकलें तो मास्क पहनकर ही जायें।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, इसके साथ ही लोग कोरोना के दिनों के व्यवहार को अपनाते हुए सार्वजनिक चीजों को छूने से बचें और अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। अपने चेहरे को भी धोएँ। हालांकि, यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है बल्कि यह फ्लू जैसे लक्षणों वाला एक हल्का वायरस है और इससे जान को खतरा नहीं है। फिलहाल, पंजाब में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। राज्य के सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें एडवाइजरी जारी की गई है।

HMPV Virus पर विस्तार से जानकारी

क्या कोरोना जैसा है HMPV वायरस; लॉकडाउन की बातें क्यों हो रहीं? देश में इससे कितना खतरा, डॉक्टरों ने डिटेल में सब कुछ बता दिया