पंजाब सरकार अलर्ट, भगवंत मान ने ली अफसरों की बैठक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पंजाब सरकार अलर्ट, भगवंत मान ने ली अफसरों की बैठक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पंजाब सरकार अलर्ट

पंजाब सरकार अलर्ट, भगवंत मान ने ली अफसरों की बैठक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पटियाला। पटियाला में हुई हिंसा के बाद राज्य की भगवंत मान सरकार सतर्क हो गई है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। ये आदेश उन्होंने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, डीजीपी वीके भावरा व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि इस मामले को लेकर सख्ती बरतें और पंजाब के अमन कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले चाहे जो भी हों उनके साथ सख्ती से निपटा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विरोधी शक्तियों को शांति किसी भी कीमत पर भंग नहीं करने देंगे

उधर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पटियाला में एक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हुई झड़प पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।