Corona In Punjab: मास्क को लेकर पंजाब सरकार का आ गया ये फरमान, जरा पढ़ लीजिये
Punjab Government Again Issued Advisory Regarding Mask
Corona In Punjab : कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप से इसकदर प्रभावित किया है कि इसका नाम तक जहन में आने से चिंता पैदा हो जाती है| इधर, इस समय कोरोना का प्रकोप शांत तो है लेकिन इसके मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है| जिसके बाद शासन-प्रशासन कोरोना को लेकर फिर से एक्टिव हो गया है और इसे लेकर लोगों के लिए फरमान जारी कर रहा है| अब तो ऐसा लगने लगा है कि कहीं फिर से पाबंदियों का सिलसिला न शुरू हो जाए| खैर, इस समय तो लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है| जहां इस कड़ी में अब पंजाब सरकार ने भी लोगों को फरमान जारी कर दिया है कि वह सार्वजनिक और बंद जगहों (जैसे ट्रेन, बस, सिनेमा हॉल, मॉल इत्यादि) पर हर हाल में मास्क लगाएं|
बतादें कि, सिर्फ पंजाब ने मास्क लगाकर रखने का फमान जारी नहीं किया है| इससे पहले चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली जैसे हिस्सों में भी मास्क लगाने की बात लोगों से कह दी गई है| दिल्ली में तो मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है| यहां मास्क न लगाने पर 500 रूपए का जुर्माना वसूला जायेगा|
यह पढ़ें - सुना आपने! पेड़ों का गजब आशिक है चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का ये पुलिसमैन, लोग ऐसे ही नहीं कहते 'ट्रीमैन'