पंजाब में वित्त मंत्री की ताबड़तोड़ रेड; 10 लाख का जुर्माना... हरपाल चीमा के एक्शन से कैसे मचा हड़कंप? देखें
Punjab Finance Minister Raid
Punjab Finance Minister Raid: पंजाब सरकार के मंत्री लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। जहां आएदिन विभागों पर रेड कर उनको दुरुस्त रखने की कोशिश की जा रही है तो वहीं सरकारी नियमों के साथ धोखाधड़ी करने वालों लोगों को भी कतई बख्शा नहीं जा रहा है। ऐसे लोगों पर अब पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने ताबड़तोड़ रेड की है।
दरअसल, वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शनिवार सुबह टैक्स चोरी के मामले में राजपुरा के नजदीक दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर ट्रकों पर रेड की।हरपाल चीमा की रेड को देख ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। इधर, हरपाल चीमा ने जब ट्रकों की तलाशी ली तो कई ट्रकों के पास बिल नहीं मिले। ये टैक्स की चोरी करते पाए गए. जिसके बाद इनपर करीब 10 लाख रूपए तक का जुर्माना ठोका गया। बतादें कि, रेड के दौरान हरपाल चीमा के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं होगी
वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Singh Cheema) खुद हाइवे पर खड़े रहकर ट्रकों की तलाशी ले रहे थे और पूछताक्ष कर रहे थे। हरपाल चीमा ने कहा कि, टैक्स की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी सरकारी नियमों को धोखा देने की कोशिश करेगा। उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।